BJP प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में विवाह सम्मलेन के तहत 431 जोड़ों का विवाह किया गया संपन्न

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Nov, 2019 06:10 PM

431 couples got married under marriage conference in presence of bjp state

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गुरुवार को स्वतंत्रदेव सिंह महोबा जनपद पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रजव्वलित कर किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मलेन के तहत महोबा जिले में 431 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। भा...

महोबाः प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गुरुवार को स्वतंत्रदेव सिंह महोबा जनपद पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रजव्वलित कर किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मलेन के तहत महोबा जिले में 431 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विकास राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने सभी नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।
PunjabKesari
साथ ही 15 निकाह भी मुस्लिम रीति रिवाज से सम्पन्न हुए। सरकार की ओर से सभी नवदम्पति को उपहार स्वरूप 51 हजार रूपए की धंनराशि भेट की गई। सीएम योगी की सबका साथ सबका विकास के तहत महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को अमली जामा पहनाने में जिलापंचायत सहित सभी विभागाध्यक्षों ने बड़ी ही सफलता पुर्वक सम्पन कराया।
PunjabKesari
वहीं आज सुबह से ही डाक बांग्ला मैदान में वर और बधु पक्ष के लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। विवाह के रजिस्ट्रेशन के बाद अनुसूचित जाती की 146, पिछड़ा वर्ग के 241 सामान्य वर्ग के 29 और अल्पसंख्यक समुदाय के 15 विवाह संम्पन्न हुए।
PunjabKesari
इस दौरान बंध रहे नव दंपप्तियों ने कहा ये सरकार की अच्छी पहल है। गरीबों के लिए सरकार सोच रही है। बुंदेलखंड सूखे से जूझ रहा है ऐसे में सरकार ने हम गरीबों के बार में सोचा है।
PunjabKesari
समारोह में पत्रकारों से बात करते हुए बताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि लोगों में जागरूकता दिखी जो लक्ष्य निर्धारित था। उससे भी अधिक लोगों ने विवाह के लिए पंजीयन कराया और आज 431 जोड़ों का सामूहिक वैवाहिक संस्कार सम्पन्न हुआ। सरकार सबका सोच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि 2022 तक प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचना चहिएये इसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!