जमात से जौनपुर में आए 2 लोगों की जांच पॉजिटिव, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 3

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Apr, 2020 10:32 AM

2 people who came to jaunpur from jamaat were tested positive

दिल्ली निजामुद्दीन जमात में शामिल होकर जौनपुर लौटे 16 लोगों की जांच रिपोर्ट में दो और लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिले में इनकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में...

जौनपुरः दिल्ली निजामुद्दीन जमात में शामिल होकर जौनपुर लौटे 16 लोगों की जांच रिपोर्ट में दो और लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिले में इनकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले मिले हैं। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को 16 लोग ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया था जो बड़ी मस्जिद में रह रहे थे और निजामुद्दीन दिल्ली की जमात में शामिल होकर जौनपुर महामना एक्सप्रेस से 14 मार्च को आए थे। इन 16 लोगों में 14 बांग्लादेश के थे जबकि एक पश्चिम बंगाल और एक रांची का रहने वाला था।सभी 16 लोगों की रिपोर्ट आ गई है जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

उन्होंने बताया कोरोना संक्रमित लोगों में एक बांग्लादेश का 21 साल का युवक है जबकि दूसरा 68 वर्षीय रांची का रहने वाला है। दोनों की कोरोना पॉजिटिव रिपोटर् आई है । उन्हें जिला अस्पताल में कोरोना के लिए बनाये गये विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया है। अन्य 14 लोगों को भी निगरानी में रखा गया है। इसके पहले 23 मार्च को कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले 30 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया था जो सऊदी अरब से आया था। बीएचयू वाराणसी में उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसका इलाज वाराणसी में हो रहा है ।

सिंह ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस संक्रमण से बचाव का सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कोई उपचार नहीं है। लॉकडाउन का सभी लोग पालन करें, जिससे संक्रमण एक दूसरे में फैलने से रोका जा सकें । लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है और सभी लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न/न निकले ,किसी अन्य को स्पर्श ना करें और ना ही कोई आप को स्पर्श करें । थोड़े-थोड़े अंतराल पर अपने हाथों को धोते रहें सैनटाइज करते रहें। यह सुनिश्चित करना हम सबका दायित्व है और ऐसा करके हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।        उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पाबंंदियों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जायेगी। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!