सीवेज पंपिंग स्टेशन के कुएं की सफाई कर रहे 2 लोगों की जहरीली गैस से मौत

Edited By Ruby,Updated: 22 Aug, 2018 02:00 PM

2 people cleaning sewage pumping station wells die from toxic gas

मथुरा में बीती शाम एक सीवेज पंपिंग स्टेशन के कुएं की सफाई करने उतरे गाजियाबाद के दो सफाईर्किमयों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। दमकलकर्मी 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उनके शव निकाल पाए।  मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा वृन्दावन में...

मथुराः मथुरा में बीती शाम एक सीवेज पंपिंग स्टेशन के कुएं की सफाई करने उतरे गाजियाबाद के दो सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। दमकलकर्मी 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उनके शव निकाल पाए।  

मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा वृन्दावन में विकसित रुक्मिणी विहार कॉलोनी के मेन सीवेज पंपिंग स्टेशन (एमएसपीएस) की साफ-सफाई का काम गढ़मुक्तेश्वर के गांव कृष्णा वाली मढिय़ा निवासी सतीश, अशोक, दीपक व एक अन्य से कराया जा रहा था। मंगलवार को काम समाप्त करने से पहले सतीश (21) ने जब कुएं में पॉलिथिन की कुछ थैलियां अटकी देखीं तो वह तुरंत 60 फीट गहरे कुएं में उतर गया। लेकिन जब तक वह नीचे पहुंचता, उससे पहले ही जहरीली गैस के प्रभाव में आकर कुएं में गिर पड़ा।   

उसे इस तरह अचानक गिरते देख अशोक (22) भी बिना कुछ सोचे-समझे उसे बचाने के लिए कुएं में उतर गया। वह भी गिर गया। ऊपर से निगरानी रख रहे उनके तीसरे साथी दीपक (18) ने शोर मचा दिया। उसकी आवाज पर वहां मौजूद अन्य लोग भी दौड़े आए। जल निगम के अवर अभियंता विजय कुमार ने तुरंत पुलिस को इत्तिला देकर फायर ब्रिगेड को बुलाया। जिन्होंने काफी कोशिशों के बाद उन्हें निकाला, किंतु तब तक वे दम तोड़ चुके थे।   

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया, ‘बिना सुरक्षा इंतजाम के युवकों को सीवेज की गंदगी वाले कुएं में उतार दिया गया। जिसके चलते जहरीली गैस की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया, ‘अब पोस्टमार्टम के बाद ही सही तरह से पता चल पाएगा कि उनकी मौत जहरीली गैस के संपर्क में आने से हुई है अथवा गैस के प्रभाव में आने के बाद पानी में डूबने से हुई है। घटना की जानकारी मृत युवकों के परिजनों को दे दी गई है।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!