106 साल के मंगल प्रसाद बनेंगे कोरोना वैक्सीनेशन कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर, बोलें- टीका से ही बचाव संभव

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 12 Jun, 2021 04:15 PM

106 year old mangal prasad will become the brand ambassador of vaccination

आबादी के हिसाब से देशके सबसे बड़े राज्य में भले ही कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी रफ्तार को बिल्कूल थामकर बैठ चुका है। इसके बावजूद सरकार व प्रशासन लगातार

औरैया: आबादी के हिसाब से देशके सबसे बड़े राज्य में भले ही कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी रफ्तार को बिल्कूल थामकर बैठ चुका है। इसके बावजूद सरकार व प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जोर दे रही है। वहीं प्रदेश के औरैया में 106 साल की उम्र में कोरोना का टीका लगवाने वाले मंगल प्रसाद ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो टीका को लेकर टालमटोल कर कई बहाने बनाते हैं । अब जिला प्रशासन ने उन्हें कोरोना टीका अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है ।

इस बाबत जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले 106 वर्ष के मंगल प्रसाद जिले में कोविड टीकाकरण अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे । औरैया के जगजीवनपुर ग्राम सभा के मजरा धरमपुर में शुक्रवार को कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें गांव निवासी 106 वर्षीय मंगल प्रसाद ने टीका लगवा कर ग्रामवासियों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिये सभी ग्रामवासी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान ना दें । वैक्सीनेशन से ही कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचाव किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!