मनीष गुप्ता हत्याकांड: 1 लाख का इनामी दरोगा विजय यादव गिरफ्तार, SIT कर रही पूछताछ

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Oct, 2021 05:46 PM

1 lakh prize police officer vijay yadav arrested sit is interrogating

कानपुर के रियल इस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में शनिवार को 6वें आरोपी दरोगा विजय यादव को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विजय को पूछताछ के लिए SIT के हवाले कर दिया है। वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस ने 5 आरोपियों को...

गोरखपुर: कानपुर के रियल इस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में शनिवार को 6वें आरोपी दरोगा विजय यादव को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विजय को पूछताछ के लिए SIT के हवाले कर दिया है। वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस ने 5 आरोपियों को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है। विजय इस हत्याकांड का आखिरी आरोपी है।
PunjabKesari
बता दें कि मनीष हत्याकांक के 6वें आरोपी दरोगा विजय फरार चल रहा था। उस पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था। जिसको गोरखपुर पुलिस ने रेल म्यूजियम के पास से दबोच लिया। वहीं विजय यादव ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में पुलिस की एफआईआर को चुनौती दी थी। पुलिस का दावा था कि कोर्ट में सुनवाई से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
PunjabKesari
गौरतलब है कि पिछले महीने गोरखपुर के एक होटल में तलाशी के दौरान कथित रूप से पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरतापूर्ण पिटाई किए जाने से कानपुर निवासी 36 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपी छह पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी पर पहले 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बाद में उसे बढ़ाकर एक-एक लाख रुपये कर दिया गया। पुलिस अब तक छह आरोपी पुलिसकर्मियों में से 5 को गिरफ्तार कर चुकी थी। वही आखिरी आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर ली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!