अंबेडकर की शरण में स्मृति, दलित वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी

Edited By ,Updated: 01 Apr, 2016 03:59 PM

ambedkar memory shelter preparing to make a dent in the dalit votbant

अमेठी में अंबेडकर जयंती मनाने का दारोमदार खुद मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने अपने जिम्मे लिया है।

अमेठी: अमेठी में अंबेडकर जयंती मनाने का दारोमदार खुद मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने अपने जिम्मे लिया है। जिस दिन को बीएसपी अपने एक बड़े पर्व के तौर पर मनाती है, बीजेपी भी उस दिन के साथ अपने राजनैतिक हित तलाश कर रही है। इसी के तहत स्मृति 14 को अमेठी आ रही हैं, जिसकी पुष्टि उनके पीआरओ विजय गुप्ता ने की है। कार्यक्रम के मुताबिक स्मृति इरानी 14 अप्रैल को जगदीशपुर में भेल में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। उसके बाद जन जागरूकता पद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमेठी के लोगों को इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश करेंगी कि दलितों के हितों के लिए बस बीजेपी ही काम कर रही है।

उधर कांग्रेस भी दलित वोट के लिए परेशान
कांग्रेस भी अपने पुराने वोट बैंक ‘दलित’ को वापस लाने के लिए परेशान है, तो बीजेपी अंबेडकर के बहाने उसी वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर चुकी है। जहां प्रियंका खुद अमेठी और रायबरेली की सीटों पर नजर रख रही हैं, वहीं स्मृति अमेठी में दिवाली और होली गिफ्ट बांटकर अपनी उपस्थिति दर्ज लगातार दर्ज करवा रही हैं। अमेठी के जिन बूथों पर उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान ज्यादा वोट मिले थे, वहां वो इंडिया मार्क टू हैडपंप लगवाने की तैयारी में हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!