प्रदर्शन के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं, उपद्रवियों को पहचान कर वसूलेंगे नुकसानः योगी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Dec, 2019 09:07 PM

yogi says violence is not tolerated in the name of demonstration

लखनऊ में बिगड़े हालातों पर उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह विपक्ष की एक शरारत है। लखनऊ, संभल में हुई आगजनी जो प्रयास हुआ है, वो कभी स्वीकार्य नहीं है। लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं है। लोगों की वास्तविक जानकारी होनी चाहिए...

लखनऊः नागरिता संशोधन कानून के विरोध में गुरूवार को लखनऊ और सम्भल में हुई हिसंक घटनाओं को गंभीरता से लेते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। योगी ने यहां कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
PunjabKesari
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने आज महाबंद का आह्वान किया था। इस बंद की आड़ में किए गये प्रदर्शन के दौरान लखनऊ और सम्भल में आगजनी और तोडफोड की घटनाये हुयीं और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। बंद का आवाहन करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कर उनकी सम्पति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जायेगी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो उसे आपसी बातचीत और संवाद से ही हल निकालना चाहिये। उन्होंने कहा कि आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कारर्वाई की जायेगी।
PunjabKesari
घटना के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की कल होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है और धरना प्रदर्शन करने पर सख्त मनाही थी। इसके बावजूद बडी तादाद में लोग सड़कों पर निकले और उपद्रव शुरू हो गया। इस बारे मे जिम्मेदारों से जवाब तलब किया जायेगा और पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कारर्वाई की जायेगी।
PunjabKesari            

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!