याेगी सरकार ने 10 IAS अफसरों को बनाया अपर मुख्य सचिव

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Jun, 2018 01:42 PM

yogi government made up 10 ias officers additional chief secretary

याेगी सरकार ने 10 IAS अफसरों को अपर मुख्य सचिव बनाए जाने की अनुमति प्रदान की है। बता दें कि चीफ़ सेकेट्री की अध्यक्षता वाली विभागीय पदोन्नति समिति ने कुल 12 IAS अफसरों के संस्तुति की मांग की थी।

लखनऊः याेगी सरकार ने 10 IAS अफसरों को अपर मुख्य सचिव बनाए जाने की अनुमति प्रदान की है। बता दें कि चीफ़ सेकेट्री की अध्यक्षता वाली विभागीय पदोन्नति समिति ने कुल 12 IAS अफसरों के संस्तुति की मांग की थी। जिनमें से सिर्फ 10 को अपर मुख्य सचिव का दर्जा मिला है। IAS हेमंत राव, पीवी जगमोहन की पदोन्नति का मामला लटक गया है। जिन अफसरों की विभागीय पदोन्नति हुई है उनमें से आधे यानि कि 5 IAS इस समय केंद्र में तैनात हैं। सभी अफसर 1987 बैच के हैं। सरकार की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही पदोन्नति का आदेश जारी किया जाएगा। 

अपर मुख्य सचिव बनने वाले अफसरों की लिस्ट-
1. IAS अरुण सिंघल,संयुक्त सचिव, केंद्र सरकार।
2. IAS लीला नंदन,संयुक्त सचिव,केंद्र सरकार।
3. IAS देवाशीष पांडा संयुक्त सचिव,केंद्र सरकार।
4. IAS सुनील कुमार ,संयुक्त सचिव,केंद्र सरकार।
5. IAS जीवेश नंदन, संयुक्त सचिव केंद्र सरकार।

6. IAS रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण।
7. IAS रमा रमन ,आयुक्त एवं निदेशक,हैंडलूम और टेक्सटाइल।
8. IAS संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव वित्त।
9. IAS महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन।
10. IAS अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव सूचना।

IAS दंपत्ति भी बने अपर मुख्य सचिव
1987 IAS अफसरों के बैच की एक और ख़ासियत ये है कि IAS जीवेश नन्दन और IAS लीला नंदन आैर IAS सुनील कुमार और IAS रेणुका कुमार पति पत्नी हैं। 1987 बैच के आईएएस अफसरों के प्रमोशन की माँग IAS एसोशिएशन ने उठायी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!