VHP को ‘रामलला’ की चिंता, ठंड से बचाने के लिए मांगे ऊनी कपड़े-कंबल और हीटर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Dec, 2017 09:06 AM

vhp asks   ramlala   to worry  to protect from cold woolen cloth and blanket

विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या में ‘रामलला’ के लिए गर्म वस्त्र, रजाई और अंगीठी की व्यवस्था नहीं होने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। VHP ने कहा कि हम सबकी चिंता करने वाले रामलला की इस ठंड में फिक्र करना सभी का कर्तव्य है।

अयोध्या: विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या में ‘रामलला’ के लिए गर्म वस्त्र, रजाई और अंगीठी की व्यवस्था नहीं होने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। VHP ने कहा कि हम सबकी चिंता करने वाले रामलला की इस ठंड में फिक्र करना सभी का कर्तव्य है।

विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि ठंड में रामलला के गर्म वस्त्र, ओढ़ने के लिए रजाई तथा सेंकने के लिए हीटर या अंगीठी की व्यवस्था न होने के समाचार प्रकाशित हुए हैं। श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला को ठंड से बचाने का उपाय पूजन और आंतरिक व्यवस्था में संलग्न पुजारी और रिसीवर को करना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं कर सकते तो इसकी जिम्मेदारी हिन्दू संगठन और संत धर्माचार्यों को दे दी जाए।

शर्मा का कहना है कि जिस तरह पुजारी रामलला की आरती पूजन की चिंता करते हैं, ठीक उसी तरह उन्हें रामलला को ठंड, गर्मी और वर्षा से बचाने का भी उपाय करते रहना चाहिए। शर्मा ने कहा कि रामलला की हर मौसम मे चिंता करने के लिए हिंदू संगठन और संत धर्माचार्य तैयार हैं। जल्द ही इस गंभीर विषय पर रामजन्म भूमि के रिसीवर यानी मंडलायुक्त से संत धर्माचार्य और वीएचपी के पदाधिकारी मिलकर अपनी चिंता से अवगत कराएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!