योगीराज में बेखौफ खनन माफिया, दलित ने किया विरोध तो मासूम को जिंदा दफनाया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jun, 2017 01:54 PM

up maoist buried alive for illegal sand mining offering buried alive

अपने पट्टे की जमीन पर बालू खनन माफिया का विरोध करना एक दलित दंपत्ति को बहुत भारी पड़ गया। खनन माफिया ने उसके 5 साल के मासूम बच्चे को वहीं जिंदा दफन कर दिया।

बहराइच(मो. कासिफ): अपने पट्टे की जमीन पर बालू खनन माफिया का विरोध करना एक दलित दंपत्ति को बहुत भारी पड़ गया। खनन माफिया ने उसके 5 साल के मासूम बच्चे को वहीं जिंदा दफन कर दिया। आज दोपहर पीड़ित के बच्चे का शव उसके पट्टे के पास बालू में दबा मिला। वहीं एक अन्य बच्चे के भी गायब होने की बात सामने आयी है। 

क्या है पूरा मामला?
बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र के भौंरी गांव में दलित चेतराम को अपनी जमीन में बालू खनन रोकना भारी पड़ गया। चेतराम ने पिछले दिनों जिलाधिकारी समेत अन्य आला अफसरों से लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसके पट्टे की जमीन में बालू खनन ठेकेदार अवैध तरीके से जबरन बालू खनन कर रहे हैं। अभी इस पर कार्रवाई हो भी नहीं पाई थी कि आज दोपहर शिकायतकर्ता चेतराम का 5 वर्षीय मासूम बेटे की बालू में दबे होने की सूचना मिली। ये बालक वहीं बालू में दबा पड़ा था जहां जेसीबी व पोकलैंड मशीनों से तेजी से बालू खनन हो रहा है और इसका जमीन का पट्टा भी वहीं है।  

गौरतलब है कि बाढ़ प्रभावित इस गांव के समीप ही घाघरा नदी की कटान है और यह गांव नदी की कटान में है। पिछले दिनों ई- टेंडरिंग के माध्यम से बालू खनन के लिए ठेकेदारों को पट्टे आवंटित किए गए हैं और उसी के तहत यहां सैकड़ों ट्रालियों व ट्रकों से बालू की निकासी हो रही है। 

शिकायत के बावजूद लापरवाह अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित पिछले कई दिनों से अपने पट्टे की जमीन में बालू निकासी का विरोध कर रहा था। उसने इस बाबत जिलाधिकारी समेत अन्य आला अफसरों से हो रहे अवैध खनन की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन लापरवाह अधिकारियों ने मामले को गंभीरता नहीं लिया जिसकी वजह से एक मासूम बच्चे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। 

आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी के बाद ठेकेदार की गाड़ी को तोड़ा 
बच्चे का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बालू खनन में लगे ठेकेदार के बैठने की झोपड़ी में आग लगा दी है व उसकी आल्टो को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बालू खनन में लगी ट्रकों, पोकलैंड मशीन व जेसी बी मशीनों में जम कर तोड़ फोड़ की है वहीं ग्रामीण अभी भी बच्चे का शव रख कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । उनका कहना है कि गुमसुदा बच्चे के मिलने व खनन बन्द होने तक वो न ही बच्चे का दाह संस्कार करेंगे न ही उसका पंचनामा कराएंगे।

खनन से बाज नहीं आ रहे संवेदनहीन ठेकेदारों के कारिंदे 
बच्चे का शव मिलने के बाद ग्रामीण बुरी तरह आक्रोशित हैं वहीं एक अन्य बच्चे की तलाश की जा रही है। लापता बच्चे की मां का कहना है कि उसके बच्चे को भी दबा कर मार दिया गया है। पीड़ित मां अपने गुमशुदा बेटे की चप्पल लेकर उसकी तलाश कर रही है। वहीं संवेदनहीन ठेकेदारों के कारिंदे इतना होने के बावजूद बालू की ढुलाई जारी रखे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी?
एसडीएम नागेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में जानकारी मिली है। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर कमेटी गठित कर दी है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

योगी की चेतावनी बेअसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अपराधियों को उत्तर प्रदेश छोडऩे की चेतावनी दे रहे हों लेकिन इसका बदमाशों और माफियाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। 

UP NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!