दिखने लगा योगी की चेतावनी का असर, 10 महीने में 921 बदमाशों का एनकाउंटर, 31 ढेर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Jan, 2018 06:53 PM

up 921 culprits encounter in 10 months 31 shoot

देश के सबसे बड़े प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को चेतावनी दी थी कि या तो सुधर जाओ या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाओ, नहीं खैर नहीं है।

लखनऊ: देश के सबसे बड़े प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को चेतावनी दी थी कि या तो सुधर जाएं या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाएं, नहीं खैर नहीं है। योगी के इस चेतावनी का असर अब साफ दिखने लगा है। महज 10 महीने में योगी सरकार 921 से ज्यादा एनकाउंटर करके 2000 से अधिक अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, तो 31 को मार गिराया। नए साल के बीते 10 दिनों में हुए 13 एनकाउंटर में 3 बदमाश मारे गए, जबकि 15 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

नए साल में 13 बार एनकाउंटर 
यूपी पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए साल में 10 जनवरी तक पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 13 बार एनकाउंटर हुआ है। इसमें 3 बदमाशों को ढेर करने के साथ ही 15 बदमाशों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। हालांकि, इस एनकाउंटर में एक सिपाही अंकित तोमर शहीद हो गया, जबकि 8 अन्य आरक्षी घायल हो गए।

अपराध पर नकेल के लिए यूपीकोका कानून भी हुआ पास 
इतना ही नहीं संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार हाल ही में यूपीकोका कानून भी लेकर आई, जो विधानसभा में पास हो चुका है। यूपीकोका कानून में अंडरवल्र्ड, जबरन वसूली, जबरन मकान और जमीन पर कब्जा, वैश्यावृत्ति, अपहरण, फिरौती, धमकी और तस्करी जैसे अपराधों को शामिल किया गया है।

बीते 10 महीने में करीब 908 मुठभेड़
पुलिस के मुताबिक, बीते 10 महीने में पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 908 मुठभेड़ हुए, जिनमें सर्वाधिक 358 एनकाउंटर अकेले मेरठ जिले में हुए। आगरा में 175 एनकाउंटर हुए और वह इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि बरेली में 149 एनकाउंटर हुए। इन एनकाउंटर के दौरान पुलिस 2186 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रही है।

10 महीने में 31 अपराधी हुए ढ़ेर
इन 10 महीने में 31 अपराधियों को मार गिराया गया। हालांकि, अंकित तोमर सहित चार पुलिसकर्मियों भी शहीद हो गए। पुलिस ने जिन 2186 अपराधियों को गिरफ्तार किया, उनमें से 1680 अपराधी वांटेड थे और उन पर इनाम भी घोषित था। 110 अपराधियों के खिलाफ रासुका लगाया गया। गैंगस्टर ऐक्ट के तहत की 123 संपत्तियां जब्त हुई।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!