दलितों पर लाठीचार्ज पर बोलीं प्रियंका-उनकी आवाज का ये अपमान बर्दास्त से बाहर

Edited By Ajay kumar,Updated: 22 Aug, 2019 12:15 PM

this insult to the voice of dalits is out of tolerance priyanka

दिल्ली के तुगलकाबाद में प्राचीन रविदास मंदिर गिराए जाने के खिला‌फ बुधवार को दलित समर्थकों ने राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया देखते देखते दलितों का प्रदर्शन हिंसक हो गया था जिसके कारण पुलिस को भीड़...

लखनऊ: दिल्ली के तुगलकाबाद में प्राचीन रविदास मंदिर गिराए जाने के खिला‌फ बुधवार को दलित समर्थकों ने राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया देखते देखते दलितों का प्रदर्शन हिंसक हो गया था जिसके कारण पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ‘‘हल्का लाठीचार्ज'' और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद चंद्रशेखर और करीब 96 अन्य को बुधवार की रात तुगलकाबाद इलाके से हिरासत में लिया गया। 

PunjabKesari
दलितों के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ’भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है।'
PunjabKesari
साथ ही एक आैर ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, दलितों की आवाज़ का ये अपमान बर्दाश्त से बाहर है। यह एक जज़्बाती मामला है उनकी आवाज का आदर होना चाहिए।' 

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 10 अगस्त को मंदिर गिराया था। जिसके बाद से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। दलित संगठनों ने चेतावनी दी है कि जबतक हमारा प्राचीन और एतिहासिक मंदिर बन नहीं जाता है प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!