किसानाें की फसल काे सबसे पहले दाेगुनी करेगी हमारी सरकारः याेगी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jan, 2018 03:24 PM

the first crop of the granite crop will be used by our government  yogi

मेरठ में चीनी मिल के नए प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मिल से 20 हजार किसानाें काे फायदा मिलेगा।

मेरठः मेरठ में चीनी मिल के नए प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मिल से 20 हजार किसानाें काे फायदा मिलेगा। साथ ही कहा कि यूपी सरकार देश में सबसे पहले किसानाें की फसल काे दाेगुनी करेगी। जिससे किसानाें की जिंदगी में खुशहाली आएगी । इस दाैरान सीएम ने स्वच्छता मिशन में अच्छे काम के लिए 5 ग्राम प्रधानाें काे सम्मानित किया। 

आैर क्या कहा सीएम ने-
-यूपी में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था है।
-जनता के प्रति अधिकारियाें की जिम्मेदारी।
-किसानाें की जिंदगी में खुशहाली लाएंगे।
-एंटी राेमियाे स्क्वायड के गठन से फायदा हुआ।
-अपराधियाें से निपटने के लिए स्वतंत्र है पुलिस।
-किसानाें की उपज का सही कीमत देंगे।
-क्रांतिकारियाें की धरती है मेरठ।
-बहन-बेटियाें की सुरक्षा के लिए हर संभव मदद करेंगे।
-मेरठ के एक्सपाेर्ट आइटम्स काे आगे बढाएंगे।
-पश्चिमी यूपी में मेरठ सबसे अहम है।
-जहां बिजली नहीं है वहां बिजली पहुंचाएंगे।
-जाति के आधार पर बंटने नहीं देंगे।
-ट्यूबबेल का कनेक्शन किसानाें काे मिलेगा।
-बीजेपी प्रकाश का प्रतीक है।
-6 लाख नाैजवानाें काे पीएम काैशल विकास याेजना से जाेड़ा।
-

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!