सपा का जिला पंचायत अध्यक्ष निकला भू-माफिया, अगवा कर करा लेता था सम्पत्ति का बैनामा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 May, 2018 01:25 PM

sp panchayat president turned out to be land mafia kidnapped property tax

उत्तर प्रदेश में किस तरह भू माफिया हावी हैं इसका अंदाजा आप इस बात पर लगा सकते हैं कि पीड़ित को माफिया अगवा कर उनकी संपत्ति बेनाम करा लेते थे और उसकाे ठिकाने लगा देते थे।

देवरिया(विकास द्विवेदी)- उत्तर प्रदेश में किस तरह भू माफिया हावी हैं इसका अंदाजा आप इस बात पर लगा सकते हैं कि पीड़ित को माफिया अगवा कर उनकी संपत्ति बेनाम करा लेते थे और उसकाे ठिकाने लगा देते थे। ऐसा ही एक खुलासा देवरिया जनपद में सामने आया है। पुलिस कप्तान रोहन पी कनय ने बताया कि किस तरह जनपद में भू माफिया का कब्जा है और उसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिली है।

पीड़ित युवक दीपक मणि ने बताया कि सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेश यादव के कहने पर 20 मार्च को सलेमपुर से हमें अगवा कर लिया गया और बुरी तरह मारा पीटा गया। इसके बाद बीते 17 अप्रैल को शहर की हमारी 10  करोड़ की जमीन को बैनामा करा लिया गया। इतना ही नहीं हमें 45 दिन तक नशीला पदार्थ खिलाकर बंधक बनाकर रखा गया। 
PunjabKesari
पुलिस कप्तान रोहन पी कनय ने बताया कि पीड़ित की बहन शालिनी मणि का 10 अप्रैल को फोन आया कि उसके भाई को अगवा किया गया है। मामले काे गंभीरता से लेते हुये स्वाट और पुलिस टीम को आराेपियाें काे पकड़ने के लिए लगा दिया गया। जिसमें बड़ी कामयाबी उस समय मिली जब मुखबिरों की सुचना पर पुलिस ने 4 आराेपियाें काे माैके से धर दबाेचा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आराेपियाें ने बताया कि राम प्रवेश यादव के कहने पर आैर लालच में आकर हम लोगो ने ऐसा किया है। 

रोहन पी कनय ने रजिस्टार विभाग पर आरोप लगाया कि इतनी बड़ी 10 करोड की रजिस्ट्री होती है और उच्च अधिकारी उसी दिन छुट्टी पर होते हैं इसकी जांच होनी चहिए। कनय ने मामले की उच्च अधिकारियों से जांच की बात कही है। मुख्य आरोपी राम प्रवेश यादव फरार है जिसपर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!