Happy Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर अपनों को भेजें ये 10 बेहतरीन शायरी

Edited By Ajay kumar,Updated: 15 Aug, 2022 03:09 PM

send these 10 best shayari to your loved ones on independence day

15 अगस्त 1947 का दिन कौन भूल सकता है। इसी दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था।

यूपी डेस्क (अजय कुमार): 15 अगस्त 1947 का दिन कौन भूल सकता है। इसी दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। जिसे यादगार बनाने के लिए हम हर वर्ष इसे स्वतंत्रता पर्व के रूप में मनाते हैं। इस बार भारत आजादी का 76वां अमृत महोत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ मना मना रहा है। अगर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपको 10 बेहतरीन शायरी बता रहे हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक या ट्विटर पर भी शेयर कर सकते हैं। 

PunjabKesari

1. आजादी की कभी शाम ना होंने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे।

PunjabKesari

2. दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी। 

PunjabKesari

3. सरफऱोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।

PunjabKesari

4. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।


PunjabKesari

5. बस ये बात हवाओं को बताए रखना, 
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, 
लहू देकर जिसकी हिफाजत की शहीदों ने, 
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना। 

PunjabKesari

6. ना पूछ जमाने को क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं। 

PunjabKesari

7.उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता 
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें। 

PunjabKesari

8. खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो, 
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो, 
लाल-हरे रंग में न बांटो हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।

PunjabKesari

9. मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा, ये मुल्क मेरी जान है, 
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है।

PunjabKesari

10. कुछ नशा तिरंगे की आन का है, 
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, 
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, 
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!