ओवैसी का अखिलेश पर बड़ा हमला- 'सपा सरकार ने 12 बार UP आने से रोका, 28 बार रद्द किए कार्यक्रम'

Edited By Umakant yadav,Updated: 12 Jan, 2021 03:17 PM

owaisi s big attack on akhilesh   sp government stopped coming to up 12 times

पूर्वांचल के दौरे पर आए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में मुझे 12 बार यूपी आने से रोका गया...

वाराणसी: पूर्वांचल के दौरे पर आए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में मुझे 12 बार यूपी आने से रोका गया और 28 बार हमारे कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी गई। अब उन्हें आने की परमिशन मिली है तो आज वह पूर्वांचल के चार जिलों का दौरा कर रहे हैं।

PunjabKesari
ओवैसी आज अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ से करेंगे चुनावी शंखनाद
बता दें कि पूर्वांचल के दौरे पर एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं। वह आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद उनका मऊ में भी कार्यक्रम है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी उनके साथ हैं। हाल ही में राजभर के साथ ओवैसी की पार्टी ने गठबंधन किया है।

PunjabKesari
एयरपोर्ट पर ओवैसी का हुआ भव्य स्वागत
ओवैसी के वाराणसी आगमन पर एसबीएसपी के कार्यकर्ताओं समेत कई मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से जौनपुर होते हुए आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए। जौनपुर जिले में भी कई जगहों पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है।

अखिलेश के मुस्लिम वोट बैंक पर औवैसी की नजर
यूपी की सियासत में भागीदारी संकल्प मोर्चा के जरिए ओवैसी की एंट्री ने राजनीतिक दलों में तहलका मचा दिया है। माना जा रहा है कि बीजेपी के साथ ही एसपी और बीएसपी के वोटबैंक में भी सेंध लग सकती है। विश्लेषकों का मानना है कि यूपी में ओवैसी की नजर मुस्लिम वोट बैंक पर है, जिसका एक बड़ा हिस्सा समाजवादी पार्टी के साथ रहा है। वहीं ओमप्रकाश राजभर, बाबू सिंह कुशवाहा, कृष्णा पटेल जैसे नेता बीजेपी के वोट काट सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!