PM मोदी ने एक बार फिर लोगों को चेताया, पानी की बर्बादी को रोकना आवश्यक

Edited By Ajay kumar,Updated: 06 Jul, 2019 01:19 PM

need to stop wastage of water modi

बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरूआत के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं और बजट के बारे में बताया।

वाराणसी: बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरूआत के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए आगामी वर्षों में भारत के विकास पथ और केंद्रीय बजट पर अपने विचारों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय बजट 2019-20 का जिक्र करते हुए कहा, नया भारत आगे बढ़ने की दहलीज पर है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर पानी को लेकर लोगों को चेताते हुए कहा कि हमें पानी की बर्बादी को रोकना आवश्यक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मुहिम सभी वर्ग के लोगों को भगवा दल से और जोड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं काशी की पावन धरती से भाजपा के हर समर्पित कार्यकर्ता का अभिवादन करता हूं। मुझे आज काशी से भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरू करने का अवसर मिला है।'' पार्टी की सदस्यता मुहिम शनिवार को ऐसे दिन शुरू की गई है, जब पार्टी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 118वीं जयंती है।

उन्होंने कहा, ‘‘5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था के विषय में जानना सबके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है।'' प्रधानमंत्री ने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘‘वे लोग पेशेगत रूप से निराशावादी हैं।''

इससे पहले मोदी ने एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने के तुरंत बाद हवाईअड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा राज्य इकाई के प्रमुख महेंद्र नाथ पांडे भी थे।

मोदी का अप्रैल-मई में संसदीय चुनाव जीतने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र में यह दूसरा दौरा था। मोदी ने 4.79 लाख मतों के अंतर से लगातार दूसरी बार लोकसभा सीट पर विजय प्राप्त की थी जिसके बाद वह मतदाताओं का शुक्रिया अदा करने के लिए 27 मई को वाराणसी पहुंचे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!