अखिलेश को झटकाः सपा की सर्वदलीय बैठक का बसपा-कांग्रेस ने किया बहिष्कार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jan, 2018 01:55 PM

meeting with opposition parties evm today

गोरखपुर और फूलपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाए बैलट पेपर से कराए जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी शनिवार को विपक्षी दलों के साथ बैठक करेगी। वहीं बीएसपी को छोड़कर सभी दलों ने इस मंथन में हिस्सा लेने का...

लखनऊः उत्तर प्रदेश के साथ ही केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ विपक्ष को एक करने में लगे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को झटका लगा है। लखनऊ में जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के कार्यालय में आज अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया था। इस बैठक का उत्तर प्रदेश के दो बड़े विपक्षी दलों बहुजन समाज पार्टी के साथ ही कांग्रेस ने भी बहिष्कार कर दिया। 
PunjabKesari

कांग्रेस ने तो विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इसके बाद लगता है उनका समाजवादी पार्टी से मोहभंग हो गया है। निकाय चुनाव के बाद सिकंदरा विधानसभा उप चुनाव में भी कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा था। बहुजन समाज पार्टी के इस बैठक में नहीं शामिल होने की पहले से ही संभावना थी। इससे तो अखिलेश यादव की विपक्षी एकता की मुहिम को झटका लग गया। अखिलेश यादव ने कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कम्यूनिस्ट पार्टी को न्योता भेज कर कहा था कि लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर संपूर्ण विपक्ष की एकता बेहद जरुरी है। 

इन पार्टियाें ने लिया हिस्सा
इस बैठक में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी, आजम खां व अहमद हसन थे। इनके साथ राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद, जदयू शरद गुट के सुरेश निरंजन, एनसीपी के रमेश दीक्षित, आरजेडी के अशोक सिंह, अपना दल (कृष्ण पटेल गुट)की पल्लवी पटेल, जनवादी पार्टी के संजय सिंह चैहान, बसपा से निष्कासित विधान परिषद सदस्य नसीमुद्दीन सिद्दीकी व आदमी पार्टी के गौरव महेश्वरी के साथ वाम दल के नेता भी बैठक में थे।
PunjabKesari
उपचुनाव के बहाने संपूर्ण विपक्ष को एक करने का था प्रयास  
इस बैठक में गोरखपुर के साथ ही फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के बहाने संपूर्ण विपक्ष को एक करने का प्रयास भी किया जाना था। अखिलेश यादव की तरफ से बैठक का न्यौता सभी विपक्षी दलों को भेजा गया। माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में दशकों बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि विपक्ष एक छत के नीचे खड़ा दिखाई देगा।

बैठक में बैलेट पेपर से लोकसभा उपचुनाव कराये जाने पर सहमति बनाई जाएगी। इसके साथ लोकसभा के उपचुनाव गोरखपुर और फूलपुर के लिए संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी के बारे में भी चर्चा होगी। हाल में संपन्न हुए गुजरात चुनाव और यूपी के निकाय चुनाव के बाद सपा ने से ईवीएम से चुनाव पर आपत्ति जाहिर की है। ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को हालांकि चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!