मायावती ने मोदी को बताया ‘अनफिट’ तो खुद को बताया प्रधानमंत्री के लिए सबसे बेहतर दावेदार

Edited By Ajay kumar,Updated: 17 May, 2019 01:04 PM

mayawati told modi unfit then told herself to be the best pm

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें व अंतिम चरण का मतदान रविवार को होगा। मतदान के ठीक 3 दिन बाद 23 मई को नतीजे आएंगे जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार भी है।

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें व अंतिम चरण का मतदान रविवार को होगा। मतदान के ठीक 3 दिन बाद 23 मई को नतीजे आएंगे जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार भी है। लेकिन इससे पहले नए प्रधानमंत्री के लिए चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी तक पेश कर दी है। इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती का नाम सबसे ऊपर है। मायावती ने दावा किया है कि वो प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे फिट उम्मीदवार हैं। बता दें कि उन्होंने गुरूवार को पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्हें 'अनफिट' करार दिया था। इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि मायावती पीएम बनने के लायक नहीं हैं।

एक बयान में मायावती ने कहा, ‘जहां तक विकास की बात है बहुजन समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश का चेहरा बदल दिया। लखनऊ का भी सौन्दर्यीकरण हुआ है। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि लोगों के कल्याण और देश की विकास को देखते हुए बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री बनने के लिए फिट हैं। जबकि नरेंद्र मोदी अनफिट हैं।’ 

अपनी उपलब्धियों का बखान करते हुए मायावती ने कहा कि 4 बार मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी छवि काफी साफ-सुथरी रही है। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था बनाते हुए लोगों के हित के लिए काम किया है। पिछले दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के तीन नामों का समर्थन किया था। जिसमें उन्होंने मायावती का भी नाम लिया था। इसके अलावा पिछले दिनों अखिलेश यादव ने भी मायावती को पीएम पद का दावेदार बताया था। 

प्रधानमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं मायावती: जेटली 
मायावती के बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए उन्हें 'अनफिट' करार दिया। जेटली ने ट्वीट का कर कहा था- 'वे (मायावती) प्रधानमंत्री बनने की प्रबल इच्छा रखती हैं। उनका गवर्नेंस, एथिक्स, और विचारधारा अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। आज उन्होंने पीएम पर जो निजी हमला किया है उससे साबित होता है कि वो प्रधानमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!