मथुरा में डबल मर्डर के बाद गर्माया यूपी का माहौल, चौतरफा घिरी योगी सरकार

Edited By ,Updated: 19 May, 2017 01:37 PM

mathura double murder  the all round bay yogi sarkar

कृष्णनगरी मथुरा में दो सर्राफा कारोबारियों की हत्या के बाद से यूपी में माहौल गर्माया हुआ है। सड़क से विधानसभा तक योगी सरकार के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं।

मथुरा: कृष्णनगरी मथुरा में दो सर्राफा कारोबारियों की हत्या के बाद से यूपी में माहौल गर्माया हुआ है। सड़क से विधानसभा तक योगी सरकार के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं। कानून-व्यवस्था के सवाल पर हो रहे हमलों के बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में इस मसले पर बयान देंगे। दूसरी तरफ पुलिस ने भरोसा दिया है कि मथुरा में सर्राफा व्यापारियों के हत्यारे 48 के अंदर सलाखों के पीछे होंगे। 

पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है। बुधवार को तो गुस्से में वे लोग भूख हड़ताल पर भी बैठ गए। उनका कहना था कि वे सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने हड़ताल खत्म कर दी। वहीं, सर्राफा व्यापारियों इस वारदात के विरोध में आज राजव्यापी बंद का ऐलान किया है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना दिखाया है। लेकिन अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। मथुरा हत्याकांड उसकी मुनादि है। निगाहें सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिकी हैं। योगी कानून व्यवस्था पर विधानसभा में बयान देंगे। सवाल ये है कि कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कौन सा ब्लूप्रिंट सदन के सामने रखेंगे।

हालांकि, जिस पुलिस के दम पर योगी यूपी को अपराध मुक्त और भयमुक्त बनाने का सपना देख रहे हैं। उसी पुलिस के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। मथुरा में मारे गए सर्राफा व्यापारियों के परिवारवाले पुलिस की नाकामी के खिलाफ ही भूख हड़ताल पर बैठे थे। यूपी पुलिस की छवि लोगों की निगाह में कैसी है। सड़क से उठती आवाजों से समझा जा सकता है। 

मथुरा हत्याकांड यूपी पुलिस के लिए नाक की लड़ाई बन गया है। खुद सूबे के पुलिस मुखिया लोगों को यकीन दिला रहे हैं कि अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। मथुरा हत्याकांड ने पुलिस पर लोगों के यकीन को हिला कर रख दिया है। लिहाजा कोई भी दिलासा लोगों की नाराजगी दूर नहीं कर पा रहा है। गुस्सा जाहिर करने के लिए सर्राफा व्यापारी आज हड़ताल पर हैं। 

यूपी के चुनाव में कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा था। यूपी की जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने का जिम्मा योगी आदित्यनाथ को सौंपा है। लिहाजा लोगों के इस भरोसे को कायम रखने के लिए सरकार को बड़े कदम उठाने होंगे और जल्द उठाने होंगे। सरे बाजार हुए इस हत्याकांड के बाद विपक्ष योगी सरकार को घेरने में लगा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!