जेवर की घटना कलंंक, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त: राज बब्बर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 May, 2017 08:56 PM

javar incident kalanka  demolition of law and order in up  babbar

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र हुई घटना को सरकार के माथे पर कलंक बताते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और पूरा प्रदेश अपराधियों की गिरफ्त में...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र हुई घटना को सरकार के माथे पर कलंक बताते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और पूरा प्रदेश अपराधियों की गिरफ्त में आ चुका है। 

बब्बर ने दावा किया कि जेवर में हुए वीभत्स काण्ड में चार महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, लूट एवं एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी। बब्बर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आज जेवर गये और घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना से यह साफ हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और पूरा प्रदेश अपराधियों की गिरफ्त में आ चुका है। जेवर में हुई यह घटना प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में शासन पूरी तरह विफल साबित हो रही है। प्रदेश में दंगे, फसाद, आगजनी, कत्ल, लूट और बलात्कार की घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही हैं। कांग्रेेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले धर्म और मजहब की लड़ाई और अब जाति और बिरादरी की लड़ाई शुरू हो चुकी है। सहारनपुर की जातीय ङ्क्षहसा इसी का परिणाम है। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि सहारनपुर की घटना की आग धीरे-धीरे अलीगढ़, पीलीभीत समेत प्रदेश भर में फैल रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!