मिशन आगामी विस चुनाव: UP में भी BJP के बड़े नेता करेंगे वर्चुअल रैली, तैयार हो रहा स्टूडियो

Edited By Ajay kumar,Updated: 15 Jun, 2020 05:46 PM

bjp s big leaders will hold virtual rally in up studio getting ready

बिहार, ओडिशा, पं. बंगाल के बाद बीजेपी देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी वर्चुअल रैली का प्लान बना रही है। खबरों के मुताबिक बीजेपी कार्यालय में वर्चुअल रैली के लिए स्टूडियो बनकर तैयार हो रहा है।

लखनऊ: बिहार, ओडिशा, पं. बंगाल के बाद बीजेपी देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी वर्चुअल रैली का प्लान बना रही है। खबरों के मुताबिक बीजेपी कार्यालय में वर्चुअल रैली के लिए स्टूडियो बनकर तैयार हो रहा है। जहां पार्टी के बड़े नेता 15 जून के बाद वर्चुअल रैली करेंगे। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के 6 संगठन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर कुल 6 वर्चुअल रैली होगी।

बता दें कि इससे पहले कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने बीते 7 जून को वर्चुअल रैली के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। इस दौरान शाह ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। वहीं, आरजेडी ने अमित शाह की रैली को हवा-हवाई करार दिया। 

क्या है वर्चुअल रैली?
कोरोना महामारी के दौर में तकनीक के इस्तेमाल से किसी नेता का भाषण लाइव प्रसारण विभिन्न चैनलों और सोशल मीडिया मंच मसलन फ़ेसबुक पेज, यू ट्यूब के ज़रिए लोगों तक पहुंचाना ही वर्चुअल रैली है। इसके ज़रिए आम रैली के दौरान जुटने वाली भीड़ से बचना संभव है। आम रैलियों की तरह इनको टीवी पर भी प्रसारित किया जा सकता है। शाह की रैली का भी कई स्थानीय चैनलों ने सीधा प्रसारण किया। वैसे ऐसे आयोजन का काफ़ी ख़र्चीला माना जाता है। अमित शाह ने अपने भाषण में दावा किया कि इस रैली के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर 70 हज़ार एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!