बरेली: टेलीफोन लाइन बिछाने के दौरान मिट्टी में दबने से 5 मजदूरों की मौत

Edited By Pardeep,Updated: 31 Jul, 2018 04:51 AM

bareilly 5 laborers die after climbing the soil during the telephone line

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश ने कहर बरपा दिया है। बरेली में भूस्खल होने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि इससे पहले अलग-अलग इलाकों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब दस लोग घायल हुए हैं। जानकारी...

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में केबिल बिछाने के लिए चल रही खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से आठ मजदूर दब गये। जिनमें से 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है।

जानकारी के अनुुसार पीलीभीत बाईपास पर वुडरो स्कूल के ठीक सामने एयरटेल की 4जी सेवा की केबिल बिछाने के लिए खोदाई के दौरान मिट्टी की ढांग भरभराकर मजदूरों पर आ गिरी। हादसे में आठ मजदूर दब गए। प्रशासन और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में रेस्क्यू चलाकर सात मजदूर निकाल लिए गए। जिनमें से 5 मजदूरों की मौत हो गई है।
PunjabKesari
यह बड़ा हादसा देर शाम करीब छह फीट गहरा गड्ढा खोदे जाने के दौरान हुआ। बारिश के कारण मिट्टी गीली हो जाने से मजदूरों के ऊपर आ गिरी। रेस्क्यू के दौरान पहले पांच मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीन और मजदूरों को भी मिट्टी से निकालकर अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जानकारी पर डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज जी. भी मौके पर पहुंच गए। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैैं।
 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!