अमिताभ ठाकुर के घर विजिलेंस का छापा, मुलायम के खिलाफ खोला था मोर्चा

Edited By ,Updated: 13 Oct, 2015 01:38 PM

amitabh thakur s house raid of vigilance was opened against soft front

सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के घर मंगलवार को विजिलेंस विभाग ने छापा मारा।

लखनऊ: सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के घर मंगलवार को विजिलेंस विभाग ने छापा मारा। विजिलेंस विभाग की टीम इनके खिलाफ आय से अधिक  संपत्ति के मामले में जांच कर रही है। मुलायम सिंह के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कराने के बाद से अमिताभ की मुस्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। महानिरिक्षक नागरिक सुरक्षा पद से निलंबित अमिताभ के घर आज विजिलेंस विभाग की टीम ने छापा मारा। 
 
अमिताभ ने इस जांच को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती भी दी थी। छापा मारने आई टीम में करीब 40 लोग हैं। इस मामले में अहम बात ये है कि मंगलवार को ही डीजी विजिलेंस पर एफआईआर करने के लिए सीजेएम कोर्ट में दाखिल अमिताभ ठाकुर की अर्जी पर सुनवाई होनी है। अमिताभ का आरोप है कि सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर डीजी विजिलेंस भानु प्रताप सिंह उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अमिताभ पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि बदले की भावना से उनके खिलाफ तमाम कार्रवाई हो रही है। 
 
गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर ने बीती 10 जुलाई को मुलायम सिंह के खिलाफ एक ऑडियो जारी किया था। इस ऑडियो में मुलायम अमिताभ को फिरोजाबाद के जसराना में हुई एक पुरानी घटना का हवाला देते हुए सुधर जाने की बात कहते सुनाई पडते हैं। अमिताभ का आरोप है कि यूपी के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के मोर्चा खोलने और लोकायुक्त में शिकायत की वजह से मुलायम ने उन्हें धमकी दी। हालांकि, इस पर समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया था कि मुलायम ने धमकी नहीं दी, सिर्फ अमिताभ को समझाया था। 
 
इस मामले में अमिताभ ठाकुर ने हजरतगंज कोतवाली में मुलायम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दी थी। इस पर इंस्पेक्टर विजयमल यादव ने कहा था कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज होगी। बाद में अमिताभ से कह दिया गया था कि जांच में धमकी की बात साबित नहीं हुई। इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में लखनऊ की तत्कालीन सीजेएम सोमप्रभा मिश्रा की अदालत में गुहार लगाई थी। अदालत ने इस पर हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!