अमित शाह के कार्यक्रम में खाने की मची लूट, मीडियाकर्मियाें से बदसलूकी

Edited By Ajay kumar,Updated: 05 Jul, 2018 02:22 PM

amit shah s program looted the food abused media workers

चाल, चरित्र और चेहरा की बात करने वाली बीजेपी के वाराणसी में हुए कार्यक्रम में खाने काे लेकर एेसी लूट मची कि लाेग दंग रह गए। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बताैर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

वाराणसी (विपिन मिश्रा): चाल, चरित्र और चेहरा की बात करने वाली बीजेपी के वाराणसी में हुए कार्यक्रम में खाने काे लेकर एेसी लूट मची कि लाेग दंग रह गए। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बताैर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इस दाैरान खाने काे लेकर लूट मच गई। बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे से खाने के पैकेट छीनते नजर आए। हद ताे तब हाे गई जब खाने के पैकेट के लिए कार्यकर्ता आपस में मारा-मारी पर उतर आए। बीजेपी कार्यकर्ताआें की इस हरकत काे माैके पर माैजूद मीडियाकर्मियाें ने जब अपने कैमरे में कैद किया ताे उनके साथ भी बत्तमीजी की गई। 

बता दें कि अमित शाह 2019 लाेकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन को चुनावी धार और प्रबुद्धजनों की नब्ज टटोलने के लिए दाे दिवसीय दाैरे पर हैं। बुधवार काे उनका एक कार्यक्रम प्रधानमंत्री माेदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयाेजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से भाजपा के करीब 4 हजार सोशल मीडिया और आईटी सेल के वालंटीयर पहुंचे थे। जिन्हें अमित शाह द्वारा लाेकसभा चुनाव काे लेकर कुछ टिप्स दिया गया।

इस दाैरान जैसे ही मंच से खाने काे लेकर घाेषणा हुई डिजिटल प्लेटफार्म पर ज्ञान लेने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता जमीनी अनुशासन भूल गए और खाने पर टूट पड़े। बीजेपी कार्यकर्ता खाने के पैकेट के लिए आपस में उलझ गए। 
PunjabKesari
बात यहीं खत्म नहीं हाेती। खाने की लूट के बाद भी कार्यकर्ताआें की हरकत कम नहीं हुई। खाना खाने के बाद पैकेट काे जहां-तहां फेंक दिया। बीजेपी कार्यकर्ताआें की इस हरकत से वहां गंदगी फैल गई। खाने की बेकदरी और लूटपाट के बाद भी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को भूखे ही लौटना पड़ा।

इस दाैरान वहां माैजूद मीडियाकर्मियाें ने बीजेपी कार्यकर्ताआें की इस हरकत काे दिखाने की कोशिश की तो उनके साथ भी बत्तमीजी की गई। मीडियाकर्मियाें काे वहां खड़े बीेजेपी के गुंडों का भी सामना करना पड़ा। किसी ने धक्का दिया तो किसी ने गाली-गलौच की। यहां तक कि कवरेज न करने के लिए धमकी भी देने लगे। लेकिन जब कैमरा उनकी तरफ घूमा तो उनके सुर बदल गए और सभी वहां से निकल गए। इस बारे में पूछने पर जिम्मेदार पदाधिकारियों ने बाकायदा कैमरे पर माफी भी मांगी। तो वहीं एक और भाजपा के स्थानीय नेता ने मीडियाकर्मियों पर ही दोष मड़ दिया। 

भीड़ बीजेपी के कार्यकर्ता नहींः संजय राय
यूपी बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी संजय राय ने कहा कि किसी भी मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी नहीं की गई है, लेकिन अगर फिर भी किसी मीडियाकर्मी को ठेस पहुंची तो हम उसके के लिए खेद व्यक्त करते हैं। वहीं स्थानीय बीेजेपी नेता अशोक चौरसिया का कहना है कि कुछ नहीं हुआ है। दो मीडियाकर्मी हमारे कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक रूप से गरमाने लगे हैं। इसी कारण से यह दिक्कत हुई है। बाकी सब को शांत करा दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!