गजब! आम से तैयार होगा मांसाहार व्यंजन, लुत्फ उठा सकेंगे आप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jul, 2017 07:57 PM

amazing  you will be able to pick up meat recipes

सुनने में भले अटपटा लगे लेकिन यह सत्य है कि आम से मांसाहारी भोजन भी तैयार किया जा सकता है। यह दावा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का है और इसके लिए बाकायदा सात जुलाई से तीन दिवसीय ‘मैंगो फूड फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है।

लखनऊ: सुनने में भले अटपटा लगे लेकिन यह सत्य है कि आम से मांसाहारी भोजन भी तैयार किया जा सकता है। यह दावा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का है और इसके लिए बाकायदा सात जुलाई से तीन दिवसीय ‘मैंगो फूड फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। 

फेस्टिवल में आम से शाकाहारी एवं मांसाहारी भोजन तैयार करने के साथ ही मैंगो ईटिंग प्रतियोगिता, आम से निर्मित व्यंजनों की कुकिंग प्रतियोगता, आम पर आधारित बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगता, आम पर शायरी, बच्चों द्वारा मैंगो स्टोरी टेङ्क्षलग और किस्सागोई जैसे आयोजन होंगे।

राज्य के पर्यटन निदेशक और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने मैंगो फूड फेस्टिवल की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि इसका आयोजन शाम चार बजे से रात दस बजे तक होगा। इस आयोजन में उपरोक्त चीजों के साथ ही फेस्टिवल में आने वाले लोग आम मलाई टिक्का, आम बर्रा, आम की कलेजी, आम मुर्ग कोरमा, आम मुर्ग बिरयानी, मुर्ग आम दोसा कबाब, आम का हलवा, आम की चाट, आम का पना, नाचोज, आम सालसा, वेजीटेबुल आम बिरयानी, आम कढ़ाई पनीर जैसे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। 

अवस्थी ने बताया कि पर्यटन भवन गोमतीनगर में आयोजित इस मैंगो फूड फेस्टिवल में मशहूर मास्टर शेफ जज के रुप में पंकज भदौरिया भी मौजूद रहेंगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!