अरे वाह! इलाहाबाद का 152 साल पुराना एतिहासिक यमुना ब्रिज आज भी है एकदम फिट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Apr, 2018 07:15 PM

allahabad the 152 year old historic yamuna bridge is still quite fit

इतिहास के पन्नों पर इलाहाबाद शहर ने अपनी अलग पहचान बना रखी है। चाहे गंगा-जमुना-सरस्वती का संगम हाे या फिर यहां के किले सभी यादगार हैं।

इलाहाबाद(सैयद आकिब रजा)-इतिहास के पन्नों पर इलाहाबाद शहर ने अपनी अलग पहचान बना रखी है। चाहे गंगा-जमुना-सरस्वती का संगम हाे या फिर यहां के किले सभी यादगार हैं। इन सबके बावजूद हम आपकाे एक एेसे पुल के बारे में बता रहे हैं जाे इलाहाबाद वासियों के लिए गर्व की बात है।  

दरअसल ये पुल इलाहाबाद का सबसे पुराना यमुना पुल है जिसकी उम्र 150 साल से ऊपर हो चुकी है। इसके बावजूद भी आज ये पुल फिटनेस में किसी से कम नहीं है। 15 अगस्त 1865 काे तैयार हुआ यह यमुना पुल आज भी मजबूती से लोगों की मुश्किलें कम कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस पुल से रोजाना करीब 200 ट्रेन तकरीबन 3 से 4 लाख पैसेंजर लेकर सफर करती है।
PunjabKesari
ब्रिटिश शासन काल का बना है ये पुलिस 
ब्रिटिश शासन काल के सबसे पुराने पुलों में से एक गऊघाट यमुना पुल नायाब इंजीनियरिंग का नमूना है। यह हावड़ा- दिल्ली रेल मार्ग के प्रमुख प्रमुख पुलों में शामिल है।

15 अगस्त 1865 में हुआ निर्माण
वैसे ताे इस पुल काे बनाने की काेशिश 1855 में ही हाे गई थी लेकिन निर्माण कार्य 1859 में शुरू हुआ। जाे 15 अगस्त 1865 में बनकर पूरी तरह से तैयार हाे गया। बता दें कि उस समय 44 लाख 46 हज़ार 300 रुपए की लागत पुल को बनाने में आई थी। यह पुल 3150 फीट लंबा है । पुल की मजबूती के लिए मजबूत गार्डर लगे हुए हैं।
PunjabKesari
14 पिलर पर खड़ा है पुल
यमुना पुल वैसे तो 14 पिलर पर खड़ा है लेकिन 13 पिलर से अलग 14वां पिलर हाथीपांव की तरह पैर जमाए हुए है। स्थानीय लाेग भी इस पुल को धरोहर से कम नहीं मानते हैं। 

कई सालों तक सलामत रहेगा पुल- रेलवे अधिकारी
इसके मेंटेनेंस का भार उठाने वाले रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कई सालों तक यह पुल यूं ही सलामत रहेगा। रेलवे अधिकारी का कहना है कि पुल को अभी भी कोई खतरा नहीं है क्योंकि पुल की नींव की गहराई 40 फीट से ज्यादा है इसके पिलर आज भी बहुत मजबूत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!