17 जमातियों पर योगी सरकार का एक्शन, क्वारनटीन खत्म होते ही भेजा जेल

Edited By shukdev,Updated: 12 Apr, 2020 05:54 PM

action on 17 jamaati sent to jail as soon as quarantine is over

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली नगर इलाके की दो मस्जिदों से लगभग दो सप्ताह पूर्व पकड़े गए 17 विदेशी व 4 भारतीय नागरिकों सहित 21 जमातियों का चिकित्सीय क्वारंटीन अवधि पूरी हो गई। इन्हें पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया...

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली नगर इलाके की दो मस्जिदों से लगभग दो सप्ताह पूर्व पकड़े गए 17 विदेशी व 4 भारतीय नागरिकों सहित 21 जमातियों का चिकित्सीय क्वारंटीन अवधि पूरी हो गई। इन्हें पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इन सभी जमातियों को क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद विधिक प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई की गई है। इन सभी को वीजा और पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। ये सभी जमाती इंडोनेशिया और थाईलैंड के हैं।

PunjabKesari
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने ताज और कुरैश मस्जिदों से 17 विदेशी नागरिकों सहित 21 जामातियों को गिरफ्तार किया था और इन सभी को 31 मार्च को क्वारंटाइन में रखा गया था। बाद में जांच के लिए उनके नमूने भेजे गए, जो कि निगेटिव आए थे।

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 269, 270, 271, 188 सहित महामारी रोग अधिनियम (1897) 03 और पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12 (3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। मस्जिद में उनकी मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!