लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हुई जबरदस्त वोटिंग

Edited By prachi,Updated: 20 May, 2019 11:32 AM

voting jharkhand s insurgency affected areas last phase lok sabha election

झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में जबरदस्त वोटिंग हुई। दुमका के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों यथा शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, गोपीकांदर व रामगढ़ के कई बूथों में दोपहर 12 बजे तक ही मतदान का प्रतिशत 50 के पार कर चुका...

दुमका: झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में जबरदस्त वोटिंग हुई। दुमका के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों यथा शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, गोपीकांदर व रामगढ़ के कई बूथों में दोपहर 12 बजे तक ही मतदान का प्रतिशत 50 के पार कर चुका था। इन इलाकों में मतदाता बेखौफ होकर वोट डालने निकलें। काठीकुंड के उग्रवाद प्रभावित इलाके के यूएमएस पोखरिया के बूथ नंबर 40 में जहां 676 मतदाताओं में से 9 बजे तक 175 ने मतदान किया था, वहीं 11 बजे तक 396 मतदाता मतदान कर चुके थे।

इसी दौरान इसी भवन के बूथ नंबर 41 में 560 मतदाताओं में से 9 बजे तक 139 ने मतदान किया था, 11 बजे तक 348 मतदाता मतदान कर चुके थे। घासीपुर पश्चिमी के बूथ नंबर 48 में 734 में से 11 बजे तक 290 ने, घासीपुर पूर्वी बूथ नंबर 49 में 669 में से 290 ने, प्राथमिक विद्यालय सालदाहा के बूथ नंबर 50 में 675 में से 340 ने, बड़ा भालकी के बूथ नंबर 52 में 1060 में से 352 ने तथा भिलाईकांदर के बूथ नंबर 51 के 749 में से 294 ने 11 बजे तक मतदान कर लिया था।

वही शिकारीपाड़ा प्रखंड के ही उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बूथ नंबर 110 गंध्रकपुर में 837 में 190 मत 10.25 बजे तक पड़ चुके थे। नारगंज स्थित बूथ नम्बर 4 व बड़ा भुईभंगा स्थित बूथ नम्बर 1 नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंर्तगत आता है। यहां भारी सुरक्षाबलों की मौजूदगी में लोग घरों से निकलकर भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!