चतरा में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 6 घायल

Edited By prachi,Updated: 21 Feb, 2019 07:41 PM

two persons killed 6 injured in three separate road accidents in chatra

झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में ताजा मामला चतरा जिले (Chatra district) से सामने आया है। जहां गुरूवार (Thursday) को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दाे लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए........

चतरा: झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में ताजा मामला चतरा जिले (Chatra district) से सामने आया है। जहां गुरूवार (Thursday) को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दाे लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए रिम्स (RIMS) रेफर कर दिया गया है।

पहली दुर्घटना चतरा-बगरा मार्ग (Chatra-Bagra Marg) पर निलाजन नदी (Niljan River) के पास हुई। जहां बाइक व पिकअप वैन (Bike & Pickup Van) के टक्कर में चाचा-भतीजा (Uncle-nephew) की मौत हो गई। लावालौंग थाना क्षेत्र (Lavalong Police Station Area) के रिमी झिरनीया गांव (Rimi zirnia village) निवासी छतरू यादव (45) (Chhatru Yadav (45)) अपने भतीजे कैलाश यादव (22) (Kailash Yadav (22)) के साथ बाइक से अपने गांव से चतरा आ रहे थे। इसी दौरान पिकअप वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप चालक वैन को मौके से लेकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

दुर्घटना का दूसरा मामला चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र (Pratappur Police Station Area) के सोनवर्षा मोड़ (Sonvarsha More) से सामने आया है। जहां दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने की टक्कर में 4 युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्रतापपुर अस्पताल (Pratappur Hospital) लाया गया। दुर्घटना में घायल दो युवको को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सदर अस्पताल में भी इनकी स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।

वहीं दुर्घटना का तीसरा मामला चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station Area) के ऊंटा गांव ( Unta village) से सामने आया है। जहां ऊंटा-राजपुर मार्ग (Unta-Rajpur Road) पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। ऊंटा के पास उनकी बाइक एक बोल्डर (Boulder) से टकरा गई। इससे दाेनों सड़क पर ही गिर गए। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!