धनबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

Edited By prachi,Updated: 22 Mar, 2019 02:34 PM

two people died in two separate road accidents in dhanbad

झारखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इन सड़क हादसों में कई लोगों को अपनी कीमती जान से धोने पड़ते हैं। इसी क्रम में दो ताजा मामले धनबाद जिले (Dhanbad district) से सामने आए हैं। जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग...

 

धनबाद: झारखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इन सड़क हादसों में कई लोगों को अपनी कीमती जान से धोने पड़ते हैं। इसी क्रम में दो ताजा मामले धनबाद जिले (Dhanbad district) से सामने आए हैं। जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

इसी दौरान पहले मामले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली के समीप एनएच-2 (NH-2 near Devli of Govindpur police station area) पर बुधवार (Wednesday) की शाम साढ़े 6 बजे (6 pm) श्रीगोकुल बस (Shrigokul Bus) की चपेट में आने से साइकिल सवार दैनिक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस (Govindpur Police) ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया।

सड़क हादसे में मृतक जोबाई हांसदा (45) (Joi Bai Hansda (45)) तिलाबनी ग्राम पंचायत के तिलाबनी आदिवासी टोला (Talebani tribal group of Talebani gram panchayat) का रहनेवाला था। वह स्थानीय आकाश कोक भट्ठा (Local Aakash coke kiln) में काम करके साइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में देवली के पास अनियंत्रित बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इससे साइकिल मजदूर जोबाई हांसदा की मौके पर मौत हो गई। गुरुवार (Thursday) को गोविंदपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय ग्रामीणों (Local villagers) ने मृतक की पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये, विधवा पेंशन (Widow pension) तथा भट्ठा मालिक से आर्थिक सहायता (economic aid) दिलाने की मांग की है।

दूसरे सड़क हादसे में गुरुवार की देर रात धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग (Dhanbad-Bokaro Main route) पर कपूरिया ओपी अंतर्गत बांधडीह (Bandih under Kapooria OP) के समीप मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 50 वर्षीय किसान लखीराम (50 year old farmer Lakhiram) गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। वह पैदल ही सड़क पार कर रहा था। तभी कपूरिया से महुदा ( From Kapuriya to Mahuda) की ओर जा रहे बाइक सवार ने लखीराम को धक्का मार दिया। घटना में बाइक सवार आनंद कुमार हाड़ी तथा मिथलेश हाड़ी (Bike rider Anand Kumar Hadi and Mithilesh Hadi) (महुदा रेलवे सेवाग्राम) भी जख्मी हुए हैं।

उपचार के लिए लखीराम को पीएमसीएच धनबाद (PMCH Dhanbad) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाइक सवार युवकों को भी इलाज के लिए धनबाद भेज दिया। वहीं बाइक जब्त कर पुलिस ओपी ले आई है। ओपी प्रभारी शमशेर आलम (OP in charge Shamsher Alam) ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!