गिरिडीह में स्कॉर्पियो और ऑल्टो कार की टक्कर में वार्ड पार्षद समेत दो लोगों की मौत

Edited By prachi,Updated: 20 Mar, 2019 01:45 PM

scorpio and alto car collision in giridih two including ward councilor killed

झारखंड में दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में ताजा मामला गिरिडीह जिले (Giridih district) से सामने आया है। जहां बेंगाबाद थाना क्षेत्र (Bengabad Police Station Area) स्थित गिरिडीह-देवघर एनएच मुख्य मार्ग (Giridih-Deoghar NH Highway)...

गिरिडीह: झारखंड में दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में ताजा मामला गिरिडीह जिले (Giridih district) से सामने आया है। जहां बेंगाबाद थाना क्षेत्र (Bengabad Police Station Area) स्थित गिरिडीह-देवघर एनएच मुख्य मार्ग (Giridih-Deoghar NH Highway) कर्णपुरा मोड़ (Karanpura turn) पर मंगलवार (Tuesday) दोपहर 1.30 बजे स्कॉर्पियो और ऑल्टो कार (Scorpio & Alto Car) की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑल्टो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार देवघर निवासी प्रवीण कुमार मंडल (38) (Praveen Kumar Mandal (38)) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ऑल्टो कार सवार वार्ड पार्षद गिरिडीह शहर के शास्त्रीनगर निवासी अमित बरदियार (38) (Amit Bardiyar (38) resident of Shastrinagar of Ward councilor Giridih city) और उनके भाई अमर बरदियार (Amar Bardiyar) के साथ बरदियार परिवार के तीन छोटे बच्चे, महिला सहित 6 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। इस दुर्घटना में घायलों को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बाद में गंभीर रूप से घायल वार्ड पार्षद अमित और अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद (Dhanbad) के पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया।

पीएमसीएच पहुंचते ही चिकित्सक ने वार्ड पार्षद अमित को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार गिरिडीह से देवघर और स्कॉर्पियो देवघर से रांची (Ranchi) जा रही थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बेंगाबाद थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ऑल्टो कार में फंसे अमर बरदियार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सभी घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद जवानों ने स्कॉर्पियो को सीधा किया, तब जाकर मृतक प्रवीण कुमार मंडल को बाहर निकाला जा सका। वहीं इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार देवघर निवासी शंकर साह (Shankar Sah) बाल-बाल बच गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!