सरायकेला: चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, लगवाए जय श्रीराम के नारे, मौत

Edited By Jagdev Singh,Updated: 24 Jun, 2019 02:39 PM

saraikela wake of theft crowd beat young man jai shriram slogans death

झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले से माॅब लिंचिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बाइक चोरी करने के शक में भीड़ ने एक युवक की खंभे से बांधकर पिटाई की थी। इसके बाद युवक की शनिवार को जेल में मौत हो गई। अब पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पिटाई...

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले से माॅब लिंचिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बाइक चोरी करने के शक में भीड़ ने एक युवक की खंभे से बांधकर पिटाई की थी। इसके बाद युवक की शनिवार को जेल में मौत हो गई। अब पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पिटाई के दौरान उससे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए गए थे। इसके बाद पुलिस ने लापरवाही दिखाई और बगैर इलाज कराए उसे जेल भेज दिया। जहां उचित इलाज नहीं मिलने से युवक ने दम तोड़ दिया।

इसी दौरान पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को पुलिस के आला अफसरों ने मामले की गंभीरता से पड़ताल की। चोरी के आरोप में 17 जून की रात तबरेज अंसारी (24 साल) को भीड़ ने बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। तबरेज अंसारी को भीड़ ने खंभे से बांधा और जमकर पिटाई की। वीडियो और फोटो वायरल होने पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

वहीं इस मामले में तबरेज के रिश्तेदार मकसूद आलम ने बताया कि कुछ लोगों ने तबरेज को निशाना बनाया, क्योंकि वह मुस्लिम था। उनका कहना है कि भीड़ उससे जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे भी लगवा रही थी। सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी कार्तिक एस ने रविवार को तबरेज के परिजनों के मुलाकात की। उनका कहना है कि तबरेज की पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस और जेल प्रशासन की लापरवाही की जांच की जा रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय ने करमडीहा में मॉब लिंचिंग मामले में जांच टीम बनाई है। टीम को तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। उनका कहना है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!