सरायकेला माॅब लिंचिंग मामला: संसद में बोले PM मोदी- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Edited By Jagdev Singh,Updated: 26 Jun, 2019 03:52 PM

saraikela mob lynching pm modi speaks parliament  guilty will not spared

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बुधवार को अपने भाषण में सरायकेला मॉब लिंचिंग घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा-सरायकेला की घटना से पूरे झारखंड को बदनाम करना गलत है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा देश एक है। हम...

नई दिल्ली/रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बुधवार को अपने भाषण में सरायकेला मॉब लिंचिंग घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा-सरायकेला की घटना से पूरे झारखंड को बदनाम करना गलत है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा देश एक है। हम उस जिम्मेदारी को निभाएं, देश के हर नागरिक की सुरक्षा की गारंटी हमारा दायित्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मानवता के प्रति हमारी संवेदनशीलता हमारी जिम्मेदारी है। सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र को लेकर हम 2014 में चले थे, लेकिन इन 5 सालों में जनता ने इसमें एक और बात जोड़ दी है वो है सबका विश्वास।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड में लिंचिंग ने मुझे पीड़ा दी है। इसने दूसरों को भी दुखी किया है, लेकिन राज्यसभा में कुछ लोग झारखंड को लिंचिंग का केंद्र कह रहे हैं। क्या यह उचित है? वे पूरे राज्य का अपमान क्यों कर रहे हैं। हममें से किसी को भी झारखंड राज्य का अपमान करने का अधिकार नहीं है।

पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को सबकुछ धुंधला नजर आ रहा है, लेकिन जब वे राजनीतिक चश्मा उतार कर देखेंगे तो सब धुंधला नहीं उज्जवल भविष्य नजर आएगा। मोदी ने इस दौराना आजाद को गालिब का एक शेयर सुनाते हुए कहा कि ताउम्र गालिब ये भूल करता रहा... धूल चेहरे पर थी... आईना साफ करता रहा। उन्होंने कहा कि ये चीजें जब भी अखबार में आती हैं, मैं जब मंगलवार को सांसदों के साथ मीटिंग में बैठता हूं तो आक्रोश व्यक्त करता हूं।  

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!