सरायकेला माॅब लिंचिंग मामला: कई संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने राजभवन के पास दिया धरना

Edited By Jagdev Singh,Updated: 26 Jun, 2019 04:30 PM

saraikela mob lynching many organizations pol parties dharna near raj bhawan

झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले में पिछले दिनों मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी की हत्या के खिलाफ बुधवार को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं इस धरने प्रदर्शन में कई संगठनों के अतिरिक्त कांग्रेस, झाविमो, राजद, झामुमो और वामदल के कई...

रांची: झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले में पिछले दिनों मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी की हत्या के खिलाफ बुधवार को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं इस धरने प्रदर्शन में कई संगठनों के अतिरिक्त कांग्रेस, झाविमो, राजद, झामुमो और वामदल के कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया। सभी ने तबरेज अंसारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की। धरना से पहले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जयपाल सिंह स्टेडियम से जुलूस निकाला और राजभवन पहुंचे।

PunjabKesari
सरायकेला थाना क्षेत्र के धातकीडीह में खरसावां के कदमडीहा के रहने वाले तबरेज की शनिवार को मौत हो गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि चोरी का आरोप लगाकर 17 जून की रात तबरेज अंसारी (24 वर्ष) को भीड़ ने पकड़कर बेरहमी से पीटा था। उससे जय श्री राम के नारे लगवाए। चोरी का आरोप लगाकर आक्रोशित भीड़ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद शुरू हुई पुलिस की लापरवाही। शरीर में कई जगह गंभीर चोट के बावजूद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय पुलिस ने जेल भेज दिया। जेल में भी उसका ठीक से इलाज नहीं हुआ, जिस कारण शनिवार को युवक की मौत हो गई।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!