UPSC परीक्षा में 46वीं रैंक के साथ रांची के दीपक दुबे बने झारखंड टॉपर

Edited By prachi,Updated: 06 Apr, 2019 01:39 PM

ranchi s deepak dubey 46th rank upsc exam jharkhand topper

यूपीएससी 2018 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। दीपक दुबे 46वीं रैंक के साथ झारखंड टॉपर हैं। वहीं जमशेदपुर की अन्या दास 60वीं रैंक के सेकेंड व आईआईटी-आईआईएसएम, धनबाद के 2017 बैच के स्टूडेंट रहे जय शिवानी 81वीं रैंक के साथ थर्ड टॉपर...

रांची: यूपीएससी 2018 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। दीपक दुबे 46वीं रैंक के साथ झारखंड टॉपर हैं। वहीं जमशेदपुर की अन्या दास 60वीं रैंक के सेकेंड व आईआईटी-आईआईएसएम, धनबाद के 2017 बैच के स्टूडेंट रहे जय शिवानी 81वीं रैंक के साथ थर्ड टॉपर रहे हैं। रांची की आंचल श्रीवास्तव 110वीं रैंक के साथ चाैथे स्थान पर रही हैं।

यूपीएससी में 46वीं रैंक लाने वाले दीपक कुमार दुबे रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। दीपक ने 2016 में भी यूपीएससी में सफलता प्राप्त की थी। उस वक्त उनकी रैंक 492वीं थी। दीपक फिलहाल भारतीय रेल यातायात सेवा में प्रशिक्षु अधिकारी हैं। वे उदयपुर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। दीपक के पिता निरंजन दुबे एजी कार्यालय में सीनियर ऑडिटर के रूप में कार्यरत हैं। दीपक ने 10वीं की परीक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा से की है। 2004 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा डीएवी श्यामली से दी। आईआईटी खड़गपुर से बीटेक और आईआईएम बैंगलुरु से एमबीए किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!