अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़ी आंसू गैस

Edited By prachi,Updated: 15 Nov, 2018 05:07 PM

police performed lathicharge left tear gas mercury teachers performing demands

राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम स्थली के पास अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले पारा शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के भाषण के दौरान भी पुलिस और पारा शिक्षकों के...

रांची: राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम स्थली के पास अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले पारा शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के भाषण के दौरान भी पुलिस और पारा शिक्षकों के बीच हंगामा जारी रहा।

पारा शिक्षकों ने राज्य स्थापना दिवस पर काला झंडा दिखाने की चेतावनी दी है। इस पर सरकार काफी सख्त है। वहीं अपनी स्थायीकरण और वेतनमान की मांगों के कारण पारा शिक्षक राज्य स्थापना दिवस का विरोध करने और हड़ताल पर जाने के लिए अड़िग हैं। झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों की चेतावनी को देखते हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत कर दी है। सरकार ने चेतावनी दी है कि कार्यक्रम में बाधा डालना किसी भी तरह से राज्य के अपमान के तौर पर लिया जाएगा।

PunjabKesari

वहीं पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बजरंग प्रसाद ने कहा है कि वह लोग सरकार के तुगलकी फरमान से डरने वाले नहीं हैं। स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री स्थायीकरण की घोषणा नहीं करते हैं तो वे निश्चित रूप से काला झंडा दिखाकर विरोध करेंगे। अगले दिन से वे हड़ताल पर भी चले जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!