पलामू में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, 4 रायफल, 7 कारतूस व 6 वर्दी बरामद

Edited By Jagdev Singh,Updated: 21 Aug, 2019 04:43 PM

palamu police success naxalites 4 rifles 7 cartridges 6 uniforms recovered

झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पलामू पुलिस व 134 सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की रात हैदरनगर थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन जेजेएमपी से जुड़े अपराधी रवींद्र पासवान व बाबूलाल राम को...

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पलामू पुलिस व 134 सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की रात हैदरनगर थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन जेजेएमपी से जुड़े अपराधी रवींद्र पासवान व बाबूलाल राम को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस दल ने बुधवार तड़के कराई पहाड़ से 4 देसी राइफल, 7 कारतूस व एक देसी पिस्टल और 6 सेट नक्सली वर्दी बरामद की है। यह जानकारी पलामू क्षेत्र के डीआईजी विपुल शुक्ला ने दी है।

PunjabKesari

इस दौरान बुधवार को पुलिस कार्यालय में अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पलामू एसपी अजय लिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात हैदरनगर थाना क्षेत्र के बंशी से चोरी की बाइक के साथ उक्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में दोनों ने कराई पहाड़ में अन्य हथियार छुपाने की जानकारी दी थी। इसी सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस बल को यह सफलता मिली।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!