भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ विपक्ष के कड़े तेवर, सरकार को घेरने की कर रहा तैयारी

Edited By prachi,Updated: 07 Jul, 2018 12:41 PM

opposition against land acquisition amendment bill

भूमि अधिग्रहण कानून में किए गए संशोधन के खिलाफ विपक्ष लगातार कड़े तेवर अपना रहा है। गुरुवार को झारखंड बंद के बाद विपक्ष ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने आगे की रणनीति तय की। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन का कहना है...

रांचीः भूमि अधिग्रहण कानून में किए गए संशोधन के खिलाफ विपक्ष लगातार कड़े तेवर अपना रहा है। गुरुवार को झारखंड बंद के बाद विपक्ष ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने आगे की रणनीति तय की। 

नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन का कहना है कि इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को एकजुट होकर मानसून सत्र में घेरेगा। इसके साथ ही 16 जुलाई को राजभवन के सामने धरना दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है। 

हेमंत सोरेन का कहना है कि पहले सरकार इस बिल को वापस ले, उसके बाद ही सदन में इस पर कोई चर्चा होगी। विपक्ष ने गुरुवार को हुए झारखंड बंद को सफल बताया तो वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्ष के बंद को विफल बताते हुए कहा था कि जनता ने विपक्ष को करारा जवाब दिया है।  

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!