नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कंस्ट्रक्शन के काम में लगी कंपनी के सामान को किया आग के हवाले

Edited By prachi,Updated: 21 Feb, 2019 12:51 PM

naxalites incidents construction company s work fire

झारखंड के बोकारो जिले (Bokaro district of Jharkhand) में बुधवार (Wednesday) की रात नक्सलियों (Naxalites) ने उत्पात मचाया। यह मामला गोमिया प्रखंड (Gomia Block) के अंतर्गत अतिनक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र (Chatrochati Police Station Area) के...

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले (Bokaro district of Jharkhand) में बुधवार (Wednesday) की रात नक्सलियों (Naxalites) ने उत्पात मचाया। यह मामला गोमिया प्रखंड (Gomia Block) के अंतर्गत अतिनक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र (Chatrochati Police Station Area) के लोधी गांव (Lodhi village) से सामने आया है। जहां नक्सली मिथलेश महतो (Mithlesh mahato) दस्ते के 15-20 की संख्या में आए नक्सलियों ने पुल कंस्ट्रक्शन (Bridge construction) में लगे जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, मिक्सचर मशीन, जेनरेटर सेट (JCB machine, tractor, mixer machine, generator set) को आग के हवाले कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही अहले सुबह पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पुल निर्माण में लगी मालती कंस्ट्रक्शन कंपनी (Malti Construction Company) के मुंशी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस घटना के बाद क्षेत्र के रजबेडवा, सुअर कटवा, बलथरवा, चुटे पंचायत (Rajbedwa, Swar Katwa, Balarthva, Chute Panchayat) के कई इलाकों में सीआरपीएफ व बोकारो जिला पुलिस (CRPF and Bokaro District Police) बल के जवान कॉम्बिंग ऑपरेशन (Combing Operation) चला रहे हैं।

वहीं इस मामले में बेरमो एसडीपीओ आर रामकुमार (Bermo SDO R Rajkumar) ने बताया कि नक्सली लेवी (Naxalite levi) को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। नक्सल प्रभावित इलाकों में जहां भी विकास कार्य हो रहा है हमारी पहली प्राथमिकता है उनको सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट (Construction site) पर एहतियात बरतने को भी कहा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!