लोकसभा चुनाव: कोडरमा और पलामू संसदीय सीटों से प्रत्याशी खड़ा करेगा भाकपा माले

Edited By prachi,Updated: 20 Mar, 2019 02:24 PM

lok sabha elections koderma and palamu contest parliamentary seats of cpi male

आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर भाकपा माले (CPI Male) की राज्य कमेटी ने तय किया है कि पार्टी पलामू व कोडरमा (Palamu and Koderma) में प्रत्याशी खड़ा करेगी। राज्य की शेष लोकसभा सीटों पर वाम दल (Left Parties) के प्रत्याशियों को समर्थन...

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर भाकपा माले (CPI Male) की राज्य कमेटी ने तय किया है कि पार्टी पलामू व कोडरमा (Palamu and Koderma) में प्रत्याशी खड़ा करेगी। राज्य की शेष लोकसभा सीटों पर वाम दल (Left Parties) के प्रत्याशियों को समर्थन करेगी। मंगलवार (Tuesday) को राज्य कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें पार्टी की ओर से कहा गया कि गठबंधन वाले कोडरमा संसदीय क्षेत्र को हजारीबाग (Hazaribagh) क्षेत्र के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश हो रही है। यह उनकी गलत राजनीति है।

भाकपा माले के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी कोडरमा में मजबूती से चुनावी संघर्ष में खड़ी है। यहां माले ही बीजेपी (BJP) को हरा सकता है। गठबंधन की पार्टियों को चाहिए कि कोडरमा में माले का समर्थन करे। हजारीबाग में कांग्रेस, भाकपा का समर्थन करे। बैठक में राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, मनोज भक्त, विनोद सिंह, शुभेंदु सेन, गीता मंडल, राजकुमार यादव, उस्मान अंसारी ,मोहन दत्ता (State Secretary Janardan Prasad, Manoj Bhakta, Vinod Singh, Subhbandhu Sen, Geeta Mandal, Rajkumar Yadav, Usman Ansari, Mohan Dutta) आदि मौजूद थे।

भाकपा माले 25 मार्च (March 25) को राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य (National General Secretary Dipankar Bhattacharya) की उपस्थिति में प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। इसी दिन पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। बैठक में 23 मार्च (March 23) को भगत सिंह जयंती (Bhagat Singh Jayanti) को संकल्प दिवस (Sankalap Diwas) के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!