Lok Sabha Elections 2019: भाकपा माले ने कोडरमा से राजकुमार यादव व पलामू से सुषमा मेहता को बनाया प्रत्याशी

Edited By Deepika Rajput,Updated: 25 Mar, 2019 07:15 PM

lok sabha elections cpi male candidate koderma rajkumar and padamu to sushma

महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद वामदलों ने ताल ठोंक दी है। भाकपा माले ने सोमवार को रांची पार्टी कार्यालय में कोडरमा व पलामू सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्‌टाचार्य ने बताया कि कोडरमा से...

रांची: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद वामदलों ने ताल ठोंक दी है। भाकपा माले ने सोमवार को रांची पार्टी कार्यालय में कोडरमा व पलामू सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्‌टाचार्य ने बताया कि कोडरमा से राजकुमार यादव और पलामू से सुषमा मेहता चुनाव लड़ेंगे। इसके अतिरिक्त पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया।

दीपांकर भट्‌टाचार्य ने कहा कि कोडरमा में माले की सीधी टक्कर बीजेपी से होगी। बाबूलाल मरांडी वहां कोई फैक्टर नहीं है। अगर वह फैक्टर होते तो राजधनवार से राजकुमार यादव उन्हें विधानसभा चुनाव में शिकस्त नहीं देते। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी नॉन इफेक्टिव प्रश्न बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में बुलडोजर की सरकार है, जिसने गरीब किसानों और आदिवासियों को कुचलने का काम किया है।

28 मार्च को संयुक्त वामदलों की बैठक होगी, जिसमें अंतिम रूप से सीटें तय करके चुनावी रणनीति पर विचार किया जाएगा। गठबंधन ना होने बाद सीपीआई हजारीबाग, माले कोडरमा एवं पलामू, सीपीआईएम राजमहल, मासस ने धनबाद सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!