वामपंथी नेता व पूर्व सांसद AK राय का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Edited By Jagdev Singh,Updated: 22 Jul, 2019 05:14 PM

last rites with leftist leader and former mp ak roy s state honor

झारखंड में धनबाद के पूर्व सांसद और मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) के संस्थापक एके राय का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ मोहलबनी घाट पर संपन्‍न हुआ। छोटे भाई ने राय बाबू को मुखाग्नि दी। राय दा अविवाहित थे। रविवार को लंबी बीमारी के बाद उनका...

धनबाद: झारखंड में धनबाद के पूर्व सांसद और मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) के संस्थापक एके राय का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ मोहलबनी घाट पर संपन्‍न हुआ। छोटे भाई ने राय बाबू को मुखाग्नि दी। राय दा अविवाहित थे। रविवार को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। झारखंड के राजनीतिक संत माने जाने वाले राय बाबू ने केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर में अंतिम सांस ली। उनकी उम्र लगभग 84 वर्ष थी।

एके राय के पार्थिव शरीर को रविवार को आम जनता के दर्शन के लिए मासस के पुराना बाजार स्थित केंद्रीय कार्यालय में रखा गया था। वहीं सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की थी की राय बाबू का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा और राज्‍य के मंत्री अमर बाउरी मौके पर मौजूद थे।

वामपंथी नेता व पूर्व सांसद एके राय पिछले एक दशक से बीमार चल रहे थे। उन्हें 8 जुलाई को केंद्रीय अस्पताल के सीसीयू में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती हुए पूर्व सांसद की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी। दो दिनों से तो उन्हें स्लाइन चढ़ाने में भी परेशानी आ रही थी। एके राय का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया पूर्व सांसद को सेप्टीसिमिया हो गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!