झारखंड HC ने सरकार और CBI से पूछा- 56 दागी विधायकों पर क्या कार्रवाई की, मांगी स्टेटस रिपोर्ट

Edited By Jagdev Singh,Updated: 12 Oct, 2019 11:00 AM

jhar hc ask govt cbi what action taken 56 tainted mlas sought status report

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि 56 दागी विधायकों पर चल रहे आपराधिक मामलों में अब तक क्या कार्रवाई की गई है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एचसी मिश्रा और जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई की। साथ ही सरकार समेत...

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि 56 दागी विधायकों पर चल रहे आपराधिक मामलों में अब तक क्या कार्रवाई की गई है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एचसी मिश्रा और जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई की। साथ ही सरकार समेत सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

वहीं खंडपीठ विधायकों पर चल रहे आपराधिक मामलों की त्वरित सुनवाई संबंधी झारखंड अगेंस्ट करप्शन की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि सत्ता पक्ष के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। 56 विधायकों के खिलाफ लंबे समय से आपराधिक मामले चल रहे हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। मामले की अगली सुनवाई दो महीने के बाद हाेगी।

इस दौरान बायाे मेडिकल वेस्ट डिस्पाेजल प्लांट लगाने पर सरकार व प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में तालमेल नहीं है। दोनों बैठक कर प्लान बनाएं और निर्णय लेने के बाद हाईकोर्ट को अवगत कराएं। ये मौखिक टिप्पणी शुक्रवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एचसी मिश्रा और जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने की।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!