जमशेदपुर: टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 4 लोगों की मौत, 15 अन्य घायल

Edited By prachi,Updated: 23 Mar, 2019 04:28 PM

jamshedpur tata magic flutter uncontrolled 4 killed accident 15 injured

झारखंड में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में ताजा मामला पूर्वी सिंहभूम जिले (East Singhbhum district) से सामने आया है। जहां के चांडिल थाना क्षेत्र (Chandil Police Station Area) में नारगाडीह (Nargadih) के पास शनिवार (Saturday)...

जमशेदपुर: झारखंड में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में ताजा मामला पूर्वी सिंहभूम जिले (East Singhbhum district) से सामने आया है। जहां के चांडिल थाना क्षेत्र (Chandil Police Station Area) में नारगाडीह (Nargadih) के पास शनिवार (Saturday) को तड़के 3 बजे शादी समारोह से लौट रही एक टाटा मैजिक (Tata Magic) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 9 माह की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital of Jamshedpur) में भर्ती कराया गया है।

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चांडिल के नारगाडीह के रहने वाले मोहन सिंह सरदार (Mohan Singh Sardar) की बेटी सुशीला (Sushila) की शादी 21 मार्च (March 21) को पश्चिम बंगाल पुरुलिया के झालदा (Jhalada of West Bengal Purulia) के रहनेवाले सुकराम (Sukram) से हुई थी। 22 मार्च (March 22) को सुशीला के घरवाले पड़ोसियों और सगे-संबंधियों के साथ बेटी के ससुराल रिसेप्शन में गए थे। यहां से वे देर रात दो टाटा मैजिक में सवार होकर चांडिल के लिए निकले। नारगाडीह के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 से 25 फीट गड्ढे में जा गिरी। हादसे में नौ माह की बच्ची गुरुवारी सिंह सरदार (Gurbari Singh Sardar) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 वर्षीय गोवर्धन सरदार (सुशीला का जीजा) (40 year old Govardhan Sardar (Sushila's brother-in-law)) की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। वहीं एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दो अन्य की मौत हो गई।

इस हादसे में घायल 30 वर्षीय भोला सिंह मुंडा, 50 वर्षीय खिरोदा सिंह सरदार, 35 वर्षीय बिंदु सरदार, 8 वर्षीय माणिक सरदार, 5 वर्षीय दीपक सरदार, 10 वर्षीय राजीव सिंह सरदार, 12 वर्षीय प्रकाश सिंह सरदार, 14 वर्षीय राकेश सिंह सरदार, 12 वर्षीय टूसू सिंह सरदार, 14 वर्षीय राज सिंह सरदार, 20 वर्षीय रतन सिंह, 35 वर्षीय लक्खी सिंह और 17 वर्षीय उमेश (30-year-old Bhola Singh Munda, 50-year-old Khirda Singh Sardar, 35-year-old Sardar, 8-year-old Manik Sardar, 5-year-old Deepak Sardar, 10-year-old Rajeev Singh Sardar, 12-year-old Prakash Singh Sardar, 14-year-old Rakesh Singh Sardar, 12-year-old Tusu Singh Sardar , 14-year-old Raj Singh Sardar, 20-year-old Ratan Singh, 35-year-old Lakki Singh and 17-year-old Umesh) शामिल हैं। सभी घायल नारगाडीह के रहने वाले हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!