राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्यवासियों को दीं होली की शुभकामनाएं, कहा- प्राकृतिक गुलाल का करें उपयोग

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Mar, 2019 11:20 AM

governor draupadi murmu congratulated holi said use natural gulal

झारखंड की राजधानी रांची (Jharkhand capital Ranchi) के राजभवन (Raj Bhawan) में मंगलवार (Tuesday) को होली मिलन समारोह (Holi get together) के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) का आयोजन किया गया। राजभवन के बिरसा मंडप (Birsa Pavilion) में...

रांची: झारखंड की राजधानी रांची (Jharkhand capital Ranchi) के राजभवन (Raj Bhawan) में मंगलवार (Tuesday) को होली मिलन समारोह (Holi get together) के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) का आयोजन किया गया। राजभवन के बिरसा मंडप (Birsa Pavilion) में आयोजित इस कार्यक्रम में रांची वीमेंस कॉलेज व विनोबा भावे विवि (Ranchi Women's College and Vinoba Bhave University) के विद्यार्थियों ने सुंदर प्रस्तुति दी। इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Governor Draupadi Murmu) ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए समस्त राज्यवासियों को होली की बधाई दी।

राज्यपाल ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारा तथा सौहार्द (Mutual love, brotherhood and harmony) को और सुदृढ़ बनाए रखने का संदेश देता है। इस दौरान उन्होंने सभी को प्राकृतिक गुलाल का ही उपयोग करने और रासायनिक रंगों से बचने को कहा। कार्यक्रम के आरंभ में रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से पुलवामा हमला में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी (Paid tribute to the martyrs of the Pulwama attack) । साथ ही कॉलेज की संगीत विभाग की छात्राओं ने होली गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। छात्राओं ने मणिपुरी पोशाक (Manipuri dress) में भी नृत्य प्रस्तुत किया।

होली कार्यक्रम में झारखंड मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एसके सत्पथी, राज्यपाल के प्रधान सचिव सतेंद्र सिंह, रांची विवि के कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय, विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ. रमेश शरण, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि के कुलपति डॉ. एमपी सिन्हा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति डॉ. एसएन मुंडा, रांची विवि की प्रतिकुलपति डॉ. कामिनी कुमार, रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मंजु सिन्हा सहित कई शिक्षिकाएं, छात्राएं, राजभवन व विवि के अधिकारी व कर्मचारी (Jharkhand Human Rights Commission Chairman SK Satpathy, Principal Secretary of the Governor Satendra Singh, Vice Chancellor of Ranchi University Dr. Ramesh Kumar Pandey, Vinoba Bhave University Vice-Chancellor Dr. Ramesh Sharan, Sido-Kanhu Murmu University Vice-Chancellor Dr. MP Sinha, Dr. Shyama Dr. SN Munda, Vice Chancellor of Prasad Mukherjee University, Dr. Kamini Kumar, Vice Chancellor of Ranchi University, and many teachers including Dr. Manju Sinha, Principal of Ranchi Women's College. Officers, employees, employees and employees of Raj Bhavan and University) उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!