गोड्डा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और झाविमो के बीच जल्द बनेगी सहमति: हेमंत सोरेन

Edited By prachi,Updated: 21 Feb, 2019 05:35 PM

godda lok sabha seat soon formed between congress jvm hemant soren

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Leader of the Opposition and former Chief Minister Hemant Soren) ने संताल परगना (Santhal Pargana) में संघर्ष यात्रा (Sangharsh Yatra) शुरू कर दी है। इसके तहत बुधवार (Wednesday) को झामुमो नेता देवघर...

देवघर: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Leader of the Opposition and former Chief Minister Hemant Soren) ने संताल परगना (Santhal Pargana) में संघर्ष यात्रा (Sangharsh Yatra) शुरू कर दी है। इसके तहत बुधवार (Wednesday) को झामुमो नेता देवघर (JMM leader Devgarh) पहुंचे और रोड शो (Road Show) किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस संकल्प को लेकर संघर्ष यात्रा शुरू की गई, वह जरूर पूरा होगा।

रोड शो के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने टावर चौक (Towers square) पर हेमंत सोरेन को 51 किलो के फूल के माला पहनाकर स्वागत किया। रोड शो के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने हर चौक- चौराहे पर लगी महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण किया।

रोड शो में झामुमो नेता ने दावा किया कि पहले 4 चरणों की अपेक्षा 5वें चरण की संघर्ष यात्रा में जनता का ज्यादा समर्थन मिलेगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि गोड्डा लोकसभा सीट (Godda Lok Sabha seat) पर खींचतान जल्द खत्म हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द इस सीट को लेकर फैसला सामने आएगा। गोड्डा सीट को लेकर कांग्रेस और झाविमो (Congress and JVM) में रार जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!