गढ़वा में रामचंद्र चंद्रवंशी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, स्वास्थ्य मंत्री ने आरोपों को बताया निराधार

Edited By prachi,Updated: 21 Feb, 2019 01:48 PM

fraud case filed against ramchandra chandravanshi in garhwa

झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी (Health Minister Ramchandra Chandravanshi) पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। गढ़वा जिले (Garhwa District) के कांडी प्रखंड के बेलोपाती गांव (Belopati village of Kandi block)...

गढ़वा: झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी (Health Minister Ramchandra Chandravanshi) पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। गढ़वा जिले (Garhwa District) के कांडी प्रखंड के बेलोपाती गांव (Belopati village of Kandi block) के रहने वाले मुरलीधर मिश्रा (Murlidhar Mishra) ने न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी (Judicial Magistrate Vishal Manjhi) की कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। इस मामले में मंत्री के अतिरिक्त आप्त सचिव जयप्रकाश शर्मा और रामलाला दुबे (Joint Secretary Jaiprakash Sharma and Ramlala Dubey) नाम के एक व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है।

मुरलीधर मिश्रा का आरोप है कि मंत्री समेत इन लोगों ने पद के प्रभाव से जाली दस्तावेज (Fake documents) बनाए हैं। उसी आधार पर झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक ट्रस्ट (Jharkhand State Hindu Religious Trust) बनाया गया। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी गई। यह भी आरोप लगाया गया कि वन विभाग (Forest department) की जमीन का फर्जी कागज बनाकर भवन का निर्माण कराया जा रहा है। पूरा मामला जिले के सतबहिनी झरना तीर्थस्थल (Satabahini Waterfall Pilgrimage) से जुड़ा हुआ है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सतबहिनी झरना को सरकार पर्यटन स्थल (tourist spot) के रूप में विकसित कर रही है। सारे काम नियमों के अनुसार हो रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!