झारखंड विस चुनाव 2019: थमा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 20 सीटों पर 7 दिसंबर को होंगे मतदान

Edited By prachi,Updated: 05 Dec, 2019 05:21 PM

end of second phase election campaign

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। पहले चरण के तहत 30 नवंबर को 13 सीटों पर मतदान करवाए गए जिसमें लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ। एक-दो छोटी घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। 7 दिसंबर को दूसरे चरण के तहत 20...

रांचीः झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। पहले चरण के तहत 30 नवंबर को 13 सीटों पर मतदान करवाए गए जिसमें लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ। एक-दो छोटी घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। 7 दिसंबर को दूसरे चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान होंगे। इन 20 सीटों पर चुनाव प्रचार आज थम गया है।

7 दिसंबर को जिन 20 सीटों पर मतदान होने हैं उसमें बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, पूर्वी जमशेदपुर, पश्चिमी जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधारपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा, कोलेबिरा शामिल हैं। इन 20 सीटों पर कुल 260 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें 231 पुरुष और 29 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

दूसरे चरण की 20 सीटों में से 18 नक्सल प्रभावित हैं। लिहाजा शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्द्रीय बलों की 275 कंपनियों को तैनात किया गया है। दूसरे चरण के चुनावों में 48,25,038 मतदाता चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों की किस्मत लिखेंगे। इनमें 18 से 19 आयु वर्ग के 1,10,070 मतदाता तथा थर्ड जेंडर के 99 मतदाता शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 2014 से 2019 की अवधि में मतदाताओं की संख्या में 3,93,800 की वृद्धि हुई।

इन चुनावों की 20 सीटों में से जमशेदपुर पूर्वी सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का मुकाबला भाजपा के बागी नेता व निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सरयू राय से हो रहा है। बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव 12 दिसंबर को, चौथे चरण के चुनाव 16 दिसंबर को और अंतिम चरण के चुनाव 20 दिसंबर को होंगे। वहीं 23 दिसंबर को मतगणना होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!