सड़क दुर्घटना में धनबाद की नेशनल तीरंदाज मिनी टुडू की दुखद मौत

Edited By prachi,Updated: 22 Feb, 2019 12:26 PM

dhanbad national archer mini tudu s tragic death in road accident

झारखंड के धनबाद (Dhanbad) की रहने वाली नेशनल तीरंदाजी चैंपियन मिनी टुडू (National Archery Champion Mini Tudu) की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। जूनियर लेवल (Junior level) पर दो बार नेशनल चैंपियन रह चुकी मिनी ने कई खिताब अपने नाम किए थे.........

धनबाद: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) की रहने वाली नेशनल तीरंदाजी चैंपियन मिनी टुडू (National Archery Champion Mini Tudu) की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। जूनियर लेवल (Junior level) पर दो बार नेशनल चैंपियन रह चुकी मिनी ने कई खिताब अपने नाम किए थे।

बुधवार (Wednesday) को धनबाद से झरिया (Jharia) लौटने के दौरान आरएसपी कॉलेज (RSP College) के पास दुर्घटना में मिनी घायल हो गई थी। उसे पहले जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल (Tata Hospital located in Jamadoba) लाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे टाटा अस्पताल जमशेदपुर (Jamshedpur) रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मिनी की मौत हो गई। वहां से उसके परिजन शव लेकर अपने गांव पुरुलिया (Village purulia) चल गए। वहीं मिनी का अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया।

सिंदरी कॉलेज (Sindri College) से मिनी स्नातक पार्ट वन (Graduate part one) की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता ठाकुर दास टुडू (Father Thakur Das Tudu) टाटा स्टील डिगवाडीह (Tata Steel Digawadi) में कार्यरत हैं। मिनी ने 2013 में सबजूनियर नेशनल तीरंदाजी में चैंपियन (Champion in the subjunoir national archery) बनने का गौरव हासिल किया था। उसके बाद 2015 में जूनियर तीरंदाजी में भी मिनी टुडू चैंपियन बनकर लौटी थी। उसके निधन (death) पर जिला तीरंदाजी संघ (District archery team) ने शोक जताया है। वहीं मिनी टुडू के कोच मो. शमशाद (Coach Moh. Shamshad) ने कहा कि धनबाद ने एक प्रतिभावान खिलाड़ी खो दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!